छात्राओं ने मेरी सीख पुस्तक बनाकर सीखा स्व-जागरूकता का महत्व Students learned the importance of self-awareness by making my lesson book.
श्योपुर.Desk/ @www.rubarunews.com>>जनजाति कार्य विभाग द्वारा संचालित सक्षम परियोजना अंतर्गत छात्र-छात्राओं को जीवन कौशल शिक्षा आधारित मॉड्यूल पर आधारित सत्रों के माध्यम से जीवन कौशल में सक्षम बनाने का कार्य किया जा रहा है परियोजना के अंतर्गत प्रशिक्षित शिक्षकों द्वारा छात्र छात्राओ को आवश्यक सत्र आयोजित किये जाने के क्रम में आज कन्या परिसर ढेंगदा मे स्व-जागरूकता आधारित सत्र आयोजित किया जिसके माध्यम से छात्रों ने जाना कि स्वजागरूकता एक मौलिक जीवन कौशल है जिसमें अपनी भावनाओं ताकतों कमजोरी को समझना और उनके अनुरूप होना वह तीव्र भावनाओं और आवेग पूर्ण व्यवहार को पहचान और प्रबंध करने की क्षमता को समझना था छात्राओं रचनात्मक कार्य के माध्यम से मेरी सीख पुस्तिकाओं को बनाया गया।
छात्राओं ने मेरी सीख पुस्तक बनाकर सीखा स्व-जागरूकता का महत्व Students learned the importance of self-awareness by making my lesson book.