मध्य प्रदेश

भाकपा का राज्य व्यापी अभियान – महिला पहलवानों की मांगों के समर्थन में राष्ट्रपति के लिए ज्ञापन 23 मई को

भोपाल.Desk/ @www.rubarunews.com- भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी द्वारा अपने राज्य व्यापी अभियान के तहत नई दिल्ली में न्याय और सम्मान की रक्षा के लिए प्रदर्शन कर रही महिला पहलवानों की मांगों के समर्थन में सभी जिलों में जिला कलेक्टर के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन आगामी 23 मई को प्रेषित किया जाएगा।

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी मध्य प्रदेश के राज्य सचिव कॉमरेड अरविन्द श्रीवास्तव ने यहां जारी एक विज्ञप्ति में बताया कि सभी जिलों में भाकपा के जिला सचिव के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल द्वारा राष्ट्रपति के लिए ज्ञापन कलेक्टर के माध्यम से प्रेषित किया जाएगा।
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने महिला पहलवानों की मांगों का समर्थन करते हुए यौन प्रताड़ना के आरोपी भाजपा सांसद बृजभूषण सिंह के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने और प्रताड़ित पहलवानों को न्याय तथा संरक्षण देने की मांग की है।