ताजातरीनराजस्थान

ज्योत प्रज्ज्वलन के साथ सिंधी समाज का श्री चालियां महोत्सव हुआ प्रारंभ

बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com>>भगवान श्री झूलेलाल जी का चांलिया महोत्सव कार्यक्रम सिंधी कॉलोनी स्थित झूलेलाल मंदिर पर गणेश वंदना के साथ प्रांरभ हुआ। इस दौरान जसोतानी परिवार द्वारा ज्योत प्रज्वलित कर महोत्सव की शुरूआत की गयी। इस मौके पर झूलेलाल कीर्तन मंडली द्वारा प्रस्तुत भजनों का भक्ति रस में भाव विभोर होकर आनंद प्राप्त किया। भगवान झूलेलाल जी की ज्योत एवं बहराना साहब को भव्य आसन पर विराजमान कर पूजा अर्चना की गई। दिव्यज्योत की सामुहिक आरती के पश्चात ज्योत को बाणगंगा तालाब पर विसर्जित कर सभी के लिए मंगल कामना की गई।
महेश चांदवानी ने बताया कि प्रतिदिन होने वाले कार्यक्रमों के प्रथम दिवस आम भंडारा भी मंदिर परिसर में रखा गया। 25 अगस्त सोमवार तक चलने वाले आयोजन में  रात्रि 8ः00 से 9ः00 तक 40 दिन तक भजन-कीर्तन,अखा, आरती व पल्लव का कार्यक्रम रखा गया है। इन 40 दिनों तक श्रद्धालु समाज बंधु उपवास रखकर विश्व कल्याण के लिए आरती के पश्चात एक समय ही भोजन करते हैं।
इस अवसर पर समाज के गणमान्य सिंधी समाज सेवा समिति अध्यक्ष मंगुमल टेकवानी , उपाध्यक्ष अमर कालरा, राजकुमार बुलचंदानी, मुकेश जयसिंघानी, राम बचानी, महेश माधवानी, श्याम जैसानी, गोपेश वरयानी, चंद्रमोहन पमनानी, गोपीचंद टेकवानी, किशन धनवानी, राम गुरबानी, हरीश कालरा,संजय लेखवानी, कैलाश राजानी, हरीश पुरुस्वानी, राजकुमार लोकचंदानी, घनश्याम विधानी,  मातृशक्ति में तुलसी नारवानी, नीता जसोतानी, निर्मला गुलाबवानी मौजूद थे।