खेलताजातरीनराजस्थान

राष्ट्रीय खेल सप्ताह में पांचवें दिन भी जारी रही खेल स्पर्धाएं

बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com>> राष्ट्रीय खेल सप्ताह के तहत पांचवें दिन भी राजकीय महाविद्यालय बूंदी में व कन्या महाविद्यालय बूंदी में खेल स्पर्धाएं जारी रही। राजकीय महाविद्यालय बूंदी के खेल मैदान में आयेजित वालीबॉल प्रतियोगिता में छात्र वर्ग में टीम बिन्द्रा व छात्रा वर्ग में टीम सरोजनी नायडटीम सरोजनी नायडू विजेता रही। बैडमिन्टन प्रतियोगिता में दक्षित सोनी प्रथम व जुगराज प्रजापत द्वितीय स्थान पर तथा छात्रा वर्ग में मीनाक्षी गुर्जर प्रथम व सांरगी सैनी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। शतरंज में छात्र वर्ग में प्रवेश कुमार बैरवा ने प्रथम तथा धीरज कुमार भाट ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। पीजी कॉलेज की प्राचार्य ने बताया कि आज 31 अगस्त को बास्केटबॉल तथा टेबिल टेनिस प्रतियोगिताएं आयोजित की जायेंगी तथा समापन समारोह आयोजित होगा जिसमें समस्त विजेताओं को प्रमाण-पत्र वितरित किये जायेंगे।
कन्या महाविद्यालय में बिछी शतरंज की बिसात
राजकीय कन्या महाविद्यालय में शुक्रवार को शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। शतरंज प्रतियोगिता का शुभारंभ करते हुए प्राचार्य डॉ. संदीप यादव ने बताया कि राष्ट्रीय खेल दिवस का आयोजन पारंपरिक खेलों को बढ़ावा देने के साथ-साथ खेलों का महत्व बताने और खेलों के प्रति रुचि पैदा करना है। प्रतियोगिता प्रभारी भोला और रवि वैष्णव ने बताया कि छात्राओं ने रुचि लेकर शतरंज प्रतियोगिता में अपने कौशल का बेहतरीन प्रदर्शन किया जिसमें विभिन्न राउंड में होने होने वाली  प्रतियोगिता में बीए फर्स्ट ईयर की शाक्षी त्रिपाठी विजेता और बीए फर्स्ट ईयर के सिद्धी नामा उपविजेता रही। निर्णायक  मंडल के रूप में डॉ बीरमदेव और डॉ हेमराज सैनी ने अपनी भूमिका निभाई। खेल सप्ताह के समापन दिवस पर महाविद्यालय में म्यूजिकल चेयर और नींबू चम्मच दौड़ प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा।