ताजातरीनदुनियामध्य प्रदेशश्योपुरस्वास्थ्य

जिले में विशेष टीकाकरण अभियान 30 दिसम्बर तक

श्योपुर.Desk/ @www.rubarunews.com-प्रदेश में मीजल्स रूबेला (एमआर) रोग का अंत करने एवं पेंटावेलेंट जीरो डोज को शून्य करने के उददेश्य से विशेष कैच-अप राउंड 20 दिसंबर से 30 दिसम्बर 2024 तक संचालित किया जा रहा है। यह अभियान कम उपलब्धी वाले शहरी वार्डो एवं ग्रामीण क्षेत्र के गॉवों में चलाया जावेगा, इस अभियान का उददेश्य है कि एक भी बच्चा टीकों से न छूटे। जिस हेतु टीम द्वारा घर-घर सर्वेक्षण किया जा रहा है जिससे यह सुनिश्चित किया जा सकेगा कि मीजल्स रूबेला के दोनो डोज एवं पेंटावेलेट टीकों से वंचित बच्चों की पहचान कर इनकी ड्यूलिस्ट के अनुसार सभी बच्चों को विशेष टीकाकरण दल द्वारा पूर्ण टीकाकरण किया जाएगा। इस अभियान शालाओं में शिक्षकों द्वारा होमवर्क में एम.आर. टीके का संदेश पालकों तक पहुॅचाया जावेगा चलो हम करें एमआर रोग की विदाई कविता का प्रचार प्रसार किया जावेगा।
जन सहयोग से ही पूर्व वर्षो में वर्ष 2014 में पोलियो का उन्मूलन किया गया, वर्ष 2025 में नवजात शिशु टिटनेस का उन्मूलन किया गया। इसी प्रकार अब हम जन सहयोग से ही मीजल्स-रूबेला (एमआर) रोग के उन्मूलन के लिए भी सभी परिवारजन एवं नागरिकों से अपील की जाती है कि स्व-प्रेरित होकर इस अभियान में सक्रिय सहभागिता करें।
सीएमएचओ डॉ. दिलीप सिंह सिकरवार ने बताया कि यह अभियान प्रदेश को मीजल्स -रूबेला मुक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है सभी नागरिकों से अनुरोध है कि वे अपने बच्चों को समय पर टीकारण के लिए प्रेरित करें। इस अवसर पर स्क्रीनिंग के उपस्थित समूह को टीबी मुक्त श्योपुर की संकल्प दिलाई गई।

Umesh Saxena

I am the chief editor of rubarunews.com