ताजातरीनराजस्थान

वृक्ष का हमारे जीवन में विशेष महत्व – महामंडलेश्वर श्री जगदीश पुरी जी महाराज 

बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com-शहर के बायपास रोड स्थित दधिमती माता मंदिर रोड पर रोटरी क्लब की ओर से रविवार को सघन वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि आचार्य महामंडलेश्वर श्री जगदीश पुरी जी महाराज तथा विशिष्ट अतिथि एजाजुद्दीन अंसारी रहे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए आचार्य श्री महामंडलेश्वर जगदीश पुरी जी महाराज ने अपने संबोधन में कहा कि वृक्ष का हमारे जीवन में विशेष महत्व है। पुराने समय से वृक्षों को पूजनीय माना गया है। उन्होंने कहा कि जो वृक्ष रोटरी क्लब द्वारा सड़क के दोनों और लगाए गए हैं इसी से मार्ग में हरियाली होगी और आने जाने वाले राहगीरों को भी छाया प्राप्त हो सकेगी। महामंडलेश्वर आचार्य श्री के सानिध्य में मंत्री ,जाजू परिवार की ओर से बड़ , पीपल , अर्जुन की छाल के पौधों की वैदिक मंत्र के साथ पूजा अर्चना कर वृक्षारोपण का शुभारंभ किया गया। उन्होंने इन पौधों में देवताओं का वास बताया है इनकी पूजा अर्चना की जाती है।
कार्यक्रम से पूर्व क्लब क्लब अध्यक्ष ऋतुराज दाधीच ,सचिव जगदीश मंत्री ,प्रोजेक्ट डायरेक्टर चंद्रभानु लाठी, सुरेश जागेटिया सहित क्लब सदस्यों और सामाजिक संगठनों ने अतिथियों का दुपट्टा पहनकर और माल्यार्पण कर स्वागत किया। पौधों की रखरखाव के लिए बांस से बने टी गार्ड भी पौधों के साथ लगाए गए सभी ने पौधों की सार संभाल के जिम्मेदारी ली। पंडित विश्वनाथ भारद्वाज ने विधिवत पूजा अर्चना संपन्न कराई।
इन संस्थाओं का रहा योगदान’
इनर व्हील क्लब, भारत विकास परिषद ,दाधीच समाज ,जैन सोशल ग्रुप ,,माहेश्वरी समाज ,डायमंड क्लब  ,इंटक चैप्टर, मॉर्निंग हेल्थ क्लब , सुंदरकांड नवयुवक मंडल, अंतराष्ट्रीय वैश्य फेडरेशन सहित सामाजिक  संगठनों ने वृक्षारोपण कार्यक्रम में अपना सहयोग प्रदान किया।
यह रहे मौजूद
वृक्षारोपण कार्यक्रम के दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष रामेश्वर मीणा,  लक्ष्मी चंद गुप्ता ,हासम भाई ,लोकेश सिंह जादौन, जितेंद्र छाबड़ा, सुरेश दाखेड़ा, राजकुमार दाधीच,  भोले शंकर  बाहेती , असरार अंसारी, राकेश सुवालका, नारायण झवर ,ध्रुव व्यास, केसी वर्मा, निखिल मूलचंदानी,  डीटीओ शिवजी लाल ,संतोष कटारा , चेतन गुप्ता ,भगवान बाहेती, भंवर झवर ,राजेंद्र भारद्वाज सुरेंद्र भारद्वाज, दीपक भूतड़ा रमेश सोमानी , शिव बहैड़िया ,राम चरण, घनश्याम नकलक, इनर व्हील क्लब ,अध्यक्ष दीपा गुप्ता ,रजनी नुवाल, गायत्री गुप्ता, सरोज वर्मा, रेखा शर्मा ,पवित्रा शर्मा, सहित रोटरी क्लब के सदस्य और सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी मौजूद रहे।