मध्य प्रदेश

बाढ़ पीडि़तों में समाजसेवी आए आगे, बांटे भोजन के पैकेट

भिण्ड.ShashikantGoyal/ @www.rubarunews.com>> चंबल में आयी भीषण बाढ़ में जिले के अधिकांश गांव तबाह कर दिये ऐसे स्थिति में नेता, राजनेता, संगठन एवं समाजसेवी युवा भी बाढ़ पीडि़तों की मदद करने आगे आए हैं। मछण्ड के आसपास आने वाले बाढ़ ग्रस्त ग्रामों में मछण्ड के युवा समाजसेवी आलोक सिंह ने अपने साथियों के साथ बाढ़ पीडि़तों के लिए भोजन के पैकेट बनवाकर बंटवाए, पीडि़तों के लिए अभी रोटी, कपड़ा और मकान की महत्ती आवश्यकता है। इस स्थिति में भोजन प्रथम श्रेणी में है उसी की पूर्ति हेतु समाजसेवी आलोक सिंह मछण्ड के साथ जयसिंह लोहचरा, पुष्पेन्द्र, चरनसिंह, रामप्रकाश शिक्षक, निरपत शिक्षक, रामबहादुर, बृजेन्द्र सिंह, कमल सिंह, कैलाशनारायण निवासीगण लल्ल का पुरा ने भोजन के पैकेट बांटकर बाढ़ पीडि़तों को राहत दिलाने का कार्य किया।