सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग निदेशक ओपी बुनकर ने की कोविड-19 की समीक्षा
बूंदीKrishnakantRathore/ @www.rubarunewsworld.com>> महामारी रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाड़े के अंतर्गत एक ओर जिला प्रशासन एवं पुलिस द्वारा सख्त रवैया अपनाते हुए गैर अनुमत गतिविधियों पर अंकुश लगाया जा रहा है, वहीं कोरोना संक्रमित रोगों के उपचार की व्यवस्था के लिए आवश्यक इंतजाम किए जा रहे हैं। पुलिस द्वारा पैदल मार्च निकल जाए रहा है। इसी क्रम में जिले के लिए प्रभारी बनाए गए सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के निदेशक ओपी बुनकर ने मंगलवार को जिला कलक्टर आशीष गुप्ता एवं संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक लेकर कोविड-19 की समीक्षा की। उन्होंने संक्रमितों की उपचार व्यवस्था की गहनता से समीक्षा की तथा रेमडिसेवर इंजेक्शन एवं ऑक्सीजन की स्थिति की जानकारी ली।
जिला कलेक्टर ने लिया व्यवस्थाओं का जायजा
जिला कलेक्टर आशीष गुप्ता ने मंगलवार को जिला चिकित्सालय में पहुंचकर उपचार व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने चिकित्सालय में उपलब्ध आक्सीजन, दवाईयों, ब्लड बैंक व जांच केन्द्रों का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।