बूंदी से हरिद्वार के लिए स्लीपर कोच बस सेवा शुरूSleeper coach bus service started from Bundi to Haridwar
बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम बूंदी डिपो को मुख्यालय की ओर से दो स्लीपर कोच मिली है। बूंदी रोड़वेज मुख्य प्रबंधक जावेद अली हाशमी ने बताया कि यात्रियों की मांग के अनुरूप यात्री सुविधाओं में विस्तार करते हुए कोटा से बूंदी होते हुए हरिद्वार के लिए स्लीपर कोच बस सेवा शुरू की गई है। जिसकी शुरुआत शुक्रवार सुबह 11ः30 विधिवत रूप से पूजा अर्चना के बाद बस को रवाना किया गया। ट्रेफिक मैनेजर राहुल शर्मा ने बताया कि बस बूंदी डिपो से 11ः30 हरिद्वार के लिए स्लीपर कोच बस रवाना होगी, जो कोटा पहुंच कर 12ः30 बजे कोटा से प्रस्थान कर बूंदी, देवली, टोंक, जयपुर, कोटपूतली, दिल्ली, मेरठ, रुड़की होते हुए अगले दिन सुबह 7ः30 बजे हरिद्वार पहुंचेगी तथा वापसी वाहन हरिद्वार से 15ः15 बजे चलकर सुबह 8ः30 बजे कोटा पहुंचेगी। यात्रियों ने बताया कि रोडवेज की बस पहले भी हरिद्वार जाती थी, लेकिन सफर लंबा होने के कारण साधारण श्रेणी की बसों में यात्रा करने में परेशानी होती थी। अब रोडवेज की ओर से स्लीपर बसे लगाई गई है जो काफी आरामदायक है। इससे सफर काफी आसान और आराम दायक होगा।