टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत सभी अपनी भूमिका निभाये- सीताराम आदिवासी
श्योपुर.Desk/ @www.rubarunews.com-
राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम अंतर्गत 100 दिवसीय निक्षय शिविर अभियान के शुभारंभ अवसर पर जिला चिकित्सालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक एवं राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त सहरिया विकास अभिकरण के उपाध्यक्ष सीताराम आदिवासी ने कहा कि 100 दिवसीय अभियान का उद्देश्य 2025 तक भारत को टीबी मुक्त बनाना है। इसी क्रम में श्योपुर जिले को टीबी मुक्त किये जाने के उद्देश्य से अभियान का शुभारंभ किया गया है। उन्होने कहा कि सभी लोग मिलकर इस अभियान में सहभागिता करें तथा टीबी मुक्त जिला बनाने में अपनी भूमिका निभायें।
इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष सुरेन्द्र जाट, समाजसेवी अरूण ओसवाल, बिहारी सिंह सोलंकी, श्योपुर विधायक प्रतिनिधि डॉ शहजाद, भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के जिला अध्यक्ष पीसी आर्य, जनपद सदस्य श्योपुर राजू पहाडिया, भाजपा युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष मोनू सोनी, सीएमएचओ डॉ जेएस राजपूत, सिविल सर्जन डॉ आरबी गोयल, क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ यतेन्द्र सिंह रावत, डॉ एसएन बिंदल, डॉ प्रदीप शर्मा आदि उपस्थित थे।
इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष सुरेन्द्र जाट ने कहा कि टीबी की बीमारी लाईलाज नही है, शासन द्वारा इसके उपचार के लिए निशुल्क दवाएं उपलब्ध कराई जा रही है तथा अभियान चलाये जा रहे है। सभी जनप्रतिनिधि एवं समाजसेवी क्षय रोग से पीडित लोगों को शासन के क्षय उन्मूलन कार्यक्रम से जोडने में अपना योगदान प्रदान कर सकते है। उन्होने कहा कि धुम्रपान से दूर रहना चाहिए और इसके प्रति लोगों को जागरूक करने की आवश्यकता है। उन्होने यह भी कहा कि सार्वजनिक स्थानों पर धुम्रपान की प्रवृति से छोटे बच्चों पर इसका विपरित प्रभाव पडता है और वे भी धुम्रपान करना सीख जाते है, ऐसे में हम सभी की जिम्मेदारी है कि लोगों को इसके प्रति जागरूक किया जायें। उन्होने बताया कि टीबी रोग से पीडित रोगियों के पोषण आहार के लिए विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर द्वारा फूड बास्केट प्रदान की जा रही है। लगभग 1200 से अधिक रोगियों को यह फूड बास्केट नियमित रूप से प्रदाय की जा रही है। इसके अंतर्गत रोगियो के खानपान के लिए पोषण आहार सामग्री प्रदान की जाती है। इसके अंतर्गत कोई भी समाजसेवी, जनप्रतिनिधि या नागरिकगण क्षय रोगियों को गोद लेकर उन्हें फूड बास्केट प्रदान कर सकते है।
इस अवसर पर सीएमएचओ डॉ जेएस राजपूत ने जानकारी दी कि 100 दिवसीय निक्षय शिविर अभियान आज 7 दिसंबर से 7 मार्च 2025 तक चलाया जावेगा। इसके तहत शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में क्षय रोग से पीडित रोगियों का उपचार किया जायेगा। इसके लिए मोबाइल यूनिट भी बनाई गई है, जिसमें एक्स-रे मशीन ,सीबी नेट मशीन आदि की सुविधा है। यह मोबाइल यूनिट आयुष्मान आरोग्यम मंदिर जो कि हर 5 से 6 हजार की जनसंख्या में संचालित है जहॉ पर इस इस दौरान आयुष्मान आरोग्य मंदिर से संबंधित गॉवों में जाकर संभावित मरीजों के एक्सरे तथा टीबी के जेनेटिक मरीजों की जांच मोवाइल यूनिटि में स्थापित सीबीनेट मशीन द्धारा एक्सरा लिया जावेगा। उसमें टीबी मरीज की पुष्ठि होने पर तत्काल इलाज शुरू किया जायेगा। इलाज के साथ साथ निक्षय पोषण योजना के अंतर्गत मरीज के खाते में क्षय नियत्रंण समिति द्धारा 1000 रू की राशि भी 6 माह तक पोषण के लिए दी जावेगी। साथ ही जन समुदाय में जागरूकता शिविर लगाकर प्रचार प्रसार किया जावेगा। इस अवसर पर टीबी मुक्त जिला एवं मध्यप्रदेश बनाने की शपथ ली गई एवं मोबाइल यूनिट को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। कार्यक्रम में अंत में डॉ यतेन्द्र रावत द्वारा आभार प्रदर्शन किया गया। इसके पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा मॉ सरस्वती जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन के साथ किया गया। सभी अतिथियों का सीएमएचओ डॉ जेएस राजपूत एवं अन्य चिकित्सको द्वारा स्वागत किया गया।