श्रृंग ऋषि महादेव पदयात्रा का गणपति को सौंपा निमंत्रण
बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com-श्रृंग समाज बंधुओ द्वारा 2 मार्च को निकलने वाली श्रृंग ऋषि महादेव सांगवदा की नवम पदयात्रा को लेकर भावल्दी बावड़ी छोटा नोहरा श्रृंग भवन स्थिति गणेश जी को निमंत्रण सौंपा गया।
प्रवक्ता मुकेश श्रृंगी ने बताया कि पंडित महावीर शर्मा ने वैदिक मंत्रों के साथ गणेश जी की पूजा अर्चना करवा कर गणपति महाराज को पदयात्रा का गणपति को निमंत्रण सौंपा और जयकारों के बीच पद यात्रा की सफलता की प्रार्थना की। इस दौरान श्रृंगी ऋषि महादेव पैदल यात्रा फोल्डर का विमोचन भी किया गया। संयोजक रामचरण श्रृंगी ने पदयात्रा में समाज बंधुओं से ज्यादा से ज्यादा पधारने का आह्वान किया ।
इस दौरान रामशंकर श्रृंगी, रमाकांत श्रृंगी, चंद्रप्रकाश जोशी, भंवरलाल पुरोहित, लोकेश सुखवाल, सूरज प्रकाश श्रृंगी, ध्रुव श्रृंगी, अशोक श्रृंगी, पवन श्रृंगी, मंजुलता श्रृंगी आदि समाज बंधु मौजूद रहे।