जल गंगा संवर्धन अभियान अंतर्गत श्रमदान कार्यक्रम आयोजित
श्योपुर.Desk/ @www.rubarunews.com-कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अर्पित वर्मा के मार्गदर्शन में जल गंगा संवर्धन अभियान अंतर्गत जारी जागरूकता कार्यक्रमों के क्रम में आज मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के संभाग समन्वयक धर्मेन्द्र सिसोदिया, जिला समन्वयक श्रीमती नेहा सिंह एवं ब्लॉक समन्वयक श्रीमती नीतू गौतम के नेतृत्व में सीप नदी घाट निमोदामठ पर जल गंगा संवर्धन अभियान अंतर्गत श्रमदान किया गया।
इस अवसर पर जन अभियान परिषद सम्भाग समन्वयक धर्मेन्द्र सिसोदिया ने कहा कि समाज की सहभागिता के लिए जल संरक्षण जागरूकता के कार्यक्रम आयोजित किये जाये। जन अभियान परिषद की जिला समन्वयक श्रीमती नेहा सिंह ने बताया कि श्रमदान की अवधारणा जनसहभागिता से जल संरक्षण और संवर्धन पर केन्द्रित है। इस अभियान के अंतर्गत नवीन जल संग्रहण संरचनाओं के साथ-साथ पूर्व से मौजूद जल संग्रहण संरचनाओं का जीर्णाेद्धार, जल स्त्रोतों और जल वितरण प्रणालियों की साफ सफाई, जल स्त्रोतों के आस-पास पौधरोपण के कार्य प्राथमिकता पर किये जायेगें। इस दौरान जल संरक्षण की शपथ भी दिलाई गई।
इस अवसर पर नवांकुर संस्था से कल्याण मारू, ग्राम पंचायत सचिव बंधाली हरिश्चंद्र सोलंकी, सरपंच कैलाश आदिवासी, पूरन आदिवासी, रामसिंह, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती कलावती आदिवासी, लखन आदिवासी, राधेश्याम मारू, महेंद्र मारू एवं ग्राम निमोदामठ के ग्रामीणजन उपस्थित रहे।