TOP STORIESताजातरीनमध्य प्रदेशश्योपुर

लद्यु वनोपज संग्रहण से जुडे एसएचजी को वनधन केन्द्रों से जोडा जायेगा-वन मंत्री श्री रावत

श्योपुर.Desk/ @www.rubarunews.com>>वन एवं पर्यावरण मंत्री रामनिवास रावत ने जनपद पंचायत कराहल परिसर स्थित समुदायिक प्रशिक्षण सेंटर में आयोजित लद्यु वनोपज संग्रहणकर्ताओ से संवाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि ऐसे एसएचजी जो फॉरेस्ट प्रोड्यूस संग्रहण के कार्य से जुडे हुए है, उन्हें पीएम जनमन योजना के तहत निर्मित होने वाले वनधन केन्द्रों से जोडा जायेगा। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान जनपद अध्यक्ष कराहल श्रीमती बत्तो बाई आदिवासी, भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य  महावीर सिंह सिसौदिया, भाजपा जिला उपाध्यक्ष  देवकीनदंन पालीवाल, मंडल अध्यक्ष  मेहरवान सिंह यादव, सुजीत गर्ग, बाबू सिंह यादव, राजू पाठक, धीरज यादव सहित एनआरएलएम अंतर्गत संचालित सहरिया फॉरेस्ट प्रोड्यूसर कंपनी से जुडी महिलाएं, सीएलएफ के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष तथा कार्यकारणी की महिलाएं एवं जडीबुटी संग्रहण से जुडे स्वसहायता समूह की महिलाएं उपस्थित थी। इसके साथ ही सीसीएफ ग्वालियर टीएस सुलिया, डीएफओ सामान्य सीएस चौहान, एसडीएम  बीएस श्रीवास्तव, तहसीलदार सीताराम वर्मा, सीईओ जनपद अभिषेक त्रिवेदी, डीपीएम एनआरएलएम सोहनकृष्ण मुदगल सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहें।

वन एवं पर्यावरण मंत्री श्री रामनिवास रावत ने कहा कि श्योपुर जिले में वनोपज की बाहुल्यता है तथा हजारो परिवार वनोपज संग्रहण से जुडे हुए है। तेदूपत्ता से लेकर विभिन्न प्रकार की जडीबुटियों का कार्य बडे पैमाने पर क्षेत्र में होता है, उन्होने कहा कि वनधन केन्द्रों के माध्यम से वनोपज संग्रहणकर्ताओं को विभिन्न प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध कराई जायेगी।

वन एवं पर्यावरण मंत्री श्री रावत ने संवाद के दौरान महिलाओं द्वारा अवगत कराये जाने पर कहा कि कॉमन फेसीलेटर सेंटर की स्थापना तथा उनसे समूहों को जोडे जाने के प्रस्ताव पर विचार किया जायेगा। वनधन केन्द्र से इन समूहों को जोडने की प्रक्रिया की जायेगी, इसके साथ ही वनोपज संग्रहण से जुडे परिवारों को अन्य मूलभूत सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जायेगी।

इस अवसर पर कलस्टर लेबल फेडरेशन गोरस की अध्यक्ष श्रीमती सुनीता आदिवासी, बरगवा सीएलएफ के अध्यक्ष श्रीमती प्रीति, आवदा सीएलएफ की उपाध्यक्ष श्रीमती गुड्डी आदिवासी, सेंसईपुरा सीएलएफ सचिव श्रीमती कलीया कुशवाह, करियादेह ग्राम संगठन अध्यक्ष श्रीमती कमली पटेलिया, खिरखिरी ग्राम संगठन अध्यक्ष श्रीमती कल्याणी आदिवासी, कलमी ग्राम संगठन अध्यक्ष श्रीमती रस्सो आदिवासी, डूडीखेडा ग्राम संगठन सचिव श्रीमती सुनीता पटेलिया द्वारा संवाद कार्यक्रम के माध्यम से अपने विचार रखे गये।

इसके पूर्व एनआरएलएम डीपीएम सोहनकृष्ण मुदगल ने जानकारी दी कि कराहल क्षेत्र में 3 हजार 647 समूह संचालित है, जिनसे 40 हजार के लगभग महिलाएं जुडी हुई है। कराहल क्षेत्र में सहरिया लद्यु वनोपज प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड का संचालन किया जा रहा है, इस कंपनी से एनआरएलएम के समूह जुडे हुए है जो वनोपज संग्रहण का कार्य कर रहे है।