TOP STORIESताजातरीनमध्य प्रदेशश्योपुर

इसी सत्र से शुरू होगा श्योपुर मेडिकल कॉलेज, 100 सीटो के लिए लेटर ऑफ परमिशन सौपा

श्योपुर.Desk/ @www.rubarunews.com-केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री  जगत प्रकाश नड्डा के मुख्य आतिथ्य में एवं मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की अध्यक्षता में जबलपुर के नेताजी सुभाष चंद्र बोस सांस्कृतिक सूचना केन्द्र में आयोजित कार्यक्रम के माध्यम से सिंगरौली के साथ ही श्योपुर के मेडिकल कॉलेज को इसी सत्र से शुरू करने की घोषणा की गई। वर्चुअली कार्यक्रम के दौरान केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री श्री नड्डा द्वारा मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को सिंगरौली के साथ ही श्योपुर मेडिकल कॉलेज में इसी सत्र से एमबीबीएस की 100 सीटो की स्वीकृति का लेटर ऑफ परमिशन भी सौपा गया। साथ ही धार, बैतूल, पन्ना और कटनी जिलों में पीपीपी मॉडल पर चिकित्सा महाविद्यालयों की स्थापना के लिए अनुबंधों पर हस्ताक्षर किये गये। वरिष्ठ नागरिकों के लिए वय वंदना कार्ड वितरण, मातृ-शिशु सुरक्षा को सुदृढ़ करने वाली योजनाएँ और डिजिटल नवाचार के रूप में स्मार्ट चैटबॉट का शुभारंभ किया गया। इन पहलों से प्रदेश में चिकित्सा अधोसंरचना, जनस्वास्थ्य सुरक्षा और तकनीक आधारित सेवाओं का व्यापक विस्तार होगा। उप मुख्यमंत्री  राजेन्द्र शुक्ल, लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा राज्यमंत्री  नरेन्द्र शिवाजी पटेल उक्त कार्यक्रम में विशिष्ट के रूप में उपस्थित रहे।
जबलपुर में आयोजित उक्त कार्यक्रम का सीधा प्रसारण मेडिकल कॉलेज परिसर नागदा में आयोजित स्थानीय कार्यक्रम के दौरान किया गया, इस अवसर पर श्योपुर क्षेत्र के पूर्व सांसद एवं विधानसभा अध्यक्ष  नरेन्द्र सिंह तोमर भी कार्यक्रम में वर्चुअली शामिल हुए।
श्योपुर जिले में मेडिकल कॉलेज शुरू होने के गौरवमयी अवसर पर आयोजित भव्य कार्यक्रम के दौरान कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट  अर्पित वर्मा, सांसद  शिवमंगल सिंह तोमर, सहरिया विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष कैबीनेट मंत्री दर्जा  तुरसनपाल बरैया, उपाध्यक्ष राज्यमंत्री दर्जा  सीताराम आदिवासी, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती गुड्डी बाई आदिवासी, विधायक श्योपुर  बाबू जण्डेल, भाजपा जिला अध्यक्ष  शशांक भूषण, नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती रेणु सुजीत गर्ग, पूर्व विधायक  दुर्गालाल विजय, पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष  सुरेन्द्र जाट, जिला पंचायत उपाध्यक्ष  नीरज जाट, भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य  अशोक गर्ग, डॉ गोपाल आचार्य,  रामलखन नापाखेडली, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष श्रीमती सरोज तोमर, जिला पंचायत सदस्य  गिरधारी बैरवा,  सुजीत गर्ग,  नाथूलाल रावत, डीन डॉ अनिल अग्रवाल, नोडल डॉ अंजना निरंजन, सीएमएचओ डॉ दिलीप सिकरवार, तहसीलदार श्रीमती मनीषा मिश्रा सहित अन्य अधिकारी, जनप्रतिनिधि, पंचायतों के पदाधिकारी तथा बडी संख्या में नागरिकगण उपस्थित थे।
श्योपुर से सांसद रहे एवं वर्तमान में विधानसभा अध्यक्ष  नरेन्द्र सिंह तोमर ने वर्चुअली माध्यम से कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि मेरे जीवन में जब तक सांस रहेगी, तब तक में श्योपुर के विकास के लिए दृढ संकल्पित रहूंगा। उन्होने कहा कि यह श्योपुर के लिए बहुत बडी उपलब्धि का अवसर है, जब मेडिकल कॉलेज न केवल बनकर तैयार है, बल्कि सभी औपचारिकताएं पूर्ण कर आज इसके शुभारंभ की घोषणा की गई है। श्योपुर में एमबीबीएस की 100 सीटो के लिए स्वीकृति प्रदान की गई है, इसी सत्र से मेडिकल कॉलेज शुरू हो रहा है। उन्होने कहा कि जहां पहले प्रदेश में 6 मेडिकल कॉलेज थे, आज 24 मेडिकल कॉलेज हो गये है तथा 4 का एमओयू आज साइन किया गया है, उन्होने कहा कि शासन द्वारा 5 लाख तक मुफ्त इलाज के लिए आयुष्मान कार्ड का लाभ दिया जा रहा है। इसका लाभ बडी संख्या में लोगों को मिल रहा है, इसके साथ ही उन्होने कहा कि श्योपुर एवं बडौदा के नगरीय विकास के लिए भी कार्य कर रहे है।
स्थानीय कार्यक्रम में उपस्थित क्षेत्रीय सांसद  शिवमंगल सिंह तोमर ने अपने उद्बोधन में कहा कि  विधानसभा अध्यक्ष एवं तत्कालीन सांसद  नरेन्द्र सिंह तोमर के प्रयासों का प्रतिफल है, जो आज मेडिकल कॉलेज की शुरूआत हो रही है। उन्होने कहा कि आम आदमी को बेहतर इलाज की सुविधा प्राप्त होगी तथा श्योपुर जिला स्वास्थ्य की दृष्टि से बेहतर सुविधा वाला जिला बनेगा। इसके साथ ही उन्होने कहा कि श्योपुर का विकास तेजी से हो रहा है तथा रेल लाइन का विस्तार कार्य चल रहा है।
श्योपुर विधायक  बाबू जण्डेल ने विधानसभा अध्यक्ष श्री तोमर को धन्यवाद देते हुए कहा कि मेडिकल कॉलेज के शुरू होने से यहां के लोगों को स्वास्थ्य सुविधा मिलेगी तथा गंभीर बीमारियों के उपचार के लिए बाहर नही जाना पडेगा।
भाजपा जिला अध्यक्ष  शशांक भूषण ने कहा कि यह श्योपुर जिले के लिए बहुत बडी सौगात है, उन्होने आमजन को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि अब हमें उपचार के लिए बाहर जाने की आवश्यकता नही पडेगी, मेडिकल कॉलेज के शुरू होने से श्योपुर जिले का ओर विकास होगा।
पूर्व विधायक  दुर्गालाल विजय ने कहा कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में श्योपुर का मेडिकल कॉलेज मील का पत्थर साबित होगा, इसी सत्र से 100 एमबीबीएस सीटो के साथ इसकी शुरूआत हो रही है, यह हमारे लिए गौरव का विषय है।
सहरिया विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष  सीताराम आदिवासी ने मेडिकल कॉलेज को क्षेत्र की जनता के लिए बहुत बडी उपलब्धि बताया, इसके साथ ही उन्होने सरकार द्वारा स्वास्थ्य केे क्षेत्र में किये जा रहे कार्यो की जानकारी प्रदान की गई।
पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष  सुरेन्द्र जाट ने मेडिकल कॉलेज के निर्माण एवं शुभारंभ के लिए वरिष्ठ नेताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि न केवल श्योपुर में स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार होगा, बल्कि आज मध्यप्रदेश में एमबीबीएस की 200 सीटे और बढ गई है, जिससे डॉक्टरो की संख्या में वृद्धि होगी, जिसका लाभ आमजन को मिलेगा।
कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट  अर्पित वर्मा ने कार्यक्रम के अंत में आभार व्यक्त करते हुए कहा कि श्योपुर मेडिकल कॉलेज को इसी सत्र से 100 सीटो की स्वीकृति दी गई है, इस कॉलेज के माध्यम से जिले के लोगों को विशेषज्ञ चिकित्सको की सुविधा मिलेगी। डीन डॉ अनिल अग्रवाल ने बताया कि 305 करोड के कुल बजट से स्थापित श्योपुर मेडिकल कॉलेज को 100 सीटो के साथ कॉलेज संचालन की अनुमति आज मिल गई है।
कार्यक्रम का संचालन सीएमएचओ डॉ दिलीप सिकरवार द्वारा किया गया। कार्यक्रम के दौरान हितग्राहियों को प्रतीकात्मक रूप से आयुष्मान कार्ड का वितरण किया गया। इसके पूर्व कार्यक्रम की शुरूआत अतिथियों द्वारा मॉ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन के साथ की गई।

Umesh Saxena

I am the chief editor of rubarunews.com