वरिष्ठ साहित्यकार मूंदड़ा की काव्य कृति का लोकार्पण रविवार को
बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com>>बून्दी के वरिष्ठ साहित्यकार रामस्वरूप मूंदड़ा की हाल ही में प्रकाशित काव्य कृतियों का लोकार्पण रविवार को कोटा में लोकार्पण समारोह के वरिष्ठ साहित्यकार जितेंद्र निर्मोही के मुख्यातिथ्य और बृजेंद्र कौशिक की अध्यक्षता में किया जाएगा।
हिंदी साहित्य समिति के सचिव प्रकाश कसेरा ने जानकारी देते हुए बताया कि अखिल भारतीय हिंदी सेवा समिति राजस्थान और हिंदी साहित्य समिति बूंदी के संयुक्त तत्वावधान में एसआर रंगनाथन सभागार मंडल पुस्तकालय कोटा में रविवार को दोपहर 2ः30 बजे कृति लोकार्पण समारोह होगा। इसमें स्थानीय वरिष्ठ साहित्यकार रामस्वरूप मूंदड़ा की काव्य कृतियों ‘वक्त हाथ में कलम लिए है’ गजल संग्रह और काव्यसंग्रह ‘कविताओं के इंद्रधनुष के साथ’ का विमोचन होगा। इस अवसर पर मूंदड़ा के अमृत महोत्सव के साथ साहित्यकारों का सममान भी किया जाएगा।