भाकपा के वरिष्ठ सदस्य कॉमरेड कृष्ण गोपाल श्रीवास्तव के निधन पर शोक : श्रद्धांजलि अर्पित
भोपाल.Desk/ @www.rubarunews.com-भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के रायसेन जिले के सचिव और वरिष्ठ नेता कॉमरेड कृष्ण गोपाल श्रीवास्तव के निधन पर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने शोक व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की है।कॉमरेड कृष्ण गोपाल श्रीवास्तव का विगत 6 मार्च को भोपाल में निधन हो गया।वे 85 वर्ष के थे ।*
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य कार्यालय शाकिर सदन भोपाल में दिवंगत कॉमरेड कृष्ण गोपाल श्रीवास्तव जी की स्मृति में 8 मार्च को श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। ” कॉमरेड कृष्ण गोपाल श्रीवास्तव को लाल सलाम ” के नारों के साथ भाकपा नेता कॉमरेड शैलेन्द्र शैली,सत्यम पाण्डे,शिवशंकर मौर्य, बी पी मिश्रा, डी डी शर्मा,सीमा मिश्रा ने श्रद्धांजलि अर्पित की । भाकपा नेताओं ने दिवंगत कॉमरेड कृष्ण गोपाल श्रीवास्तव जी की कम्युनिस्ट आन्दोलन और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के लिए प्रतिबद्धता को याद करते हुए समाजवाद ,धर्म निरपेक्ष मूल्यों के लिए पक्षधरता को रेखांकित किया और रायसेन जिले में विभिन्न आन्दोलनो में उनकी अग्रणी भूमिका को याद किया।इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता सीमा मिश्रा ने दिवंगत कॉमरेड कृष्ण गोपाल श्रीवास्तव जी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए भाकपा की सदस्यता ग्रहण की ।श्रद्धांजलि सभा में नवाब उद्दीन ,शेर सिंह, रमज़ान खान , जितेन्द्र रैकवार आदि शामिल हुए। अन्त में दो मिनिट का मौन रख पुष्पांजलि अर्पित की गई।दिवंगत कॉमरेड कृष्ण गोपाल श्रीवास्तव के सम्मान में भाकपा का झण्डा आधा झुका दिया गया।