खेलताजातरीनदुनियामध्य प्रदेशश्योपुर

4 छात्राओं का वेस्ट जोन इंटर यूनिवसिर्टी चैम्पियनशिप टीम में चयन

श्योपुर.Desk/ @www.rubarunews.com-
पीएम एक्सीलेंस शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय श्योपुर की 4 छात्राओं मधु माहौर, रोशनी जाटव, नीतू आर्य एवं सानिया खान का चयन जीवाजी यूनिवर्सिटी की वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी महिला चौंपियनशिप में भाग लेने वाली टीम में चयन हुआ है, इसी के साथ आदर्श कन्या महाविद्यालय की धनप्रीत कौर ने अतिरिक्त खिलाड़ियों की सूची में अपनी जगह बनाई है। ये छात्राएं आगामी 7 दिसंबर से वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी कोटा में आयोजित होने वाली वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी महिला फुटबॉल प्रतियोगिता में जीवाजी विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व करेंगी। ज्ञात रहे कि हाल ही में मधु माहौर एवं रौशनी जाटव राज्य स्तर पर ग्वालियर चंबल संभाग का प्रतिनिधित्व करके लौटी हैं।
क्रमशः महाविद्यालय के तीन छात्रों विजय शर्मा, हर्ष यादव एवं सुनील गौतम का चयन ग्वालियर चंबल संभाग की राज्य स्तरीय खो खो पुरुष टीम के लिया हुआ है। हाल ही में बीनागंज चाचौड़ा में आयोजित हुई संभाग स्तरीय खो-खो पुरुष प्रतियोगिता में तीनों खिलाड़ियों ने अपने बेहतर प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया था एवं मुरैना जिले को संभाग स्तरीय चौंपियन बनाने में अपनी अहम भूमिका निभाई थी। तीनों छात्र आगामी 7 दिसंबर से शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सतना में आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय खो खो पुरुष प्रतियोगिता में महाविद्यालय का प्रतिनिधित्व ग्वालियर चंबल संभाग की टीम में करेंगे।
आज खो-खो में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयनित खिलाड़ियों से पीएम एक्सीलेंस शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय श्योपुर के प्रभारी प्राचार्य डॉ विपिन बिहारी शर्मा, खेल संयोजक प्रो अरविंद कुमार दोहरे, प्रो. ज्योति शुक्ला एवं खेल अधिकारी डॉ मनु प्रताप सिंह भदौरिया ने भेंट कर आगामी प्रतियोगिताओ में अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देने एवं महाविद्यालय का नाम रौशन करने के लिए शुभकामनाएं एवं बधाई दी।

Umesh Saxena

I am the chief editor of rubarunews.com