30 एवं 31 जुलाई को स्कूलों में अवकाश रहेगा
श्योपुर.Desk/ @www.rubarunews.com-जिले में अतिवृष्टि की चेतावनी के चलते श्योपुर कलेक्टर ने 30 व 31 जुलाई को आंगनबाड़ी केंद्र व सभी सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों का अवकाश घोषित कर दिया है। जिससे अब बुधवार व गुरुवार को स्कूलों का अवकाश रहेगा। स्कूल व आंगनबाड़ी केंद्रों का स्टाफ यथावत काम करेंगे।
अलर्ट के चलते छुट्टी घोषित
श्योपुर कलेक्टर अर्पित वर्मा ने बताया कि 30 व 31 जुलाई तक जिले में भारी वर्षा की चेतावनी है। जिसे देखते हुए आंगनबाड़ी केंद्र व जिले के कक्षा 1 से 12वीं तक के सभी सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों में अध्ययनरत विद्यार्थियों के लिए अवकाश घोषित किया है। ताकि अति भारी बारिश में कोई नुकसान नहीं हो। कलेक्टर ने आज सवेरे से ही जिले में हो रही बारिश एवम अगले दो दिन भी भारी बारिश की चेतावनी को लेकर यह आदेश जारी किया।