ताजातरीनराजस्थान

डाइट में स्कूल हेल्थ एण्ड वेलनेस एम्बेसडर शिक्षक प्रशिक्षण का शुभारंभ

बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में राजस्थान राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद उदयपुर के निर्देशानुसार आयुष्मान भारत योजना के अन्तर्गत स्कूल हेल्थ एण्ड वेलनेस एम्बेसडर शिक्षक प्रशिक्षण का शुभारंभ जिला समन्वयक वरिष्ठ व्याख्याता डाइट राजेन्द्र कुमार शर्मा ने दीप प्रज्ज्वलन कर किया। एसआरजी शिक्षक किशनलाल कहार, दक्ष प्रशिक्षक निक्की अग्रवाल, अंशुल गौतम व शिक्षक संभागीय मौजूद रहे। जिला समन्वयक राजेन्द्र कुमार शर्मा ने बताया कि जिले के स्कूल हेल्थ एंड वेलनेस एम्बेसडर का दो दिवसीय रिफ्रेशर व एक दिवसीय एमआईएस प्रशिक्षण में 110 शिक्षक संभागी सहभागिता कर रहे हैं। स्कूल हेल्थ एंड वेलनेस प्रोग्राम प्रशिक्षण के अन्तर्गत स्वस्थ जीवन शैली को बढ़ावा देना, मादक पदार्थों के दुरुपयोग की रोकथाम एवं प्रबंधन, जैण्डर समानता, भावात्मक कल्याण और मानसिक स्वास्थ्य, इन्टरनेट और सोशल मीडिया के सुरक्षित उपयोग को बढ़ावा देना आदि मोड्यूल पर प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षित शिक्षक संभागी स्कूलों में जाकर स्कूलों को तम्बाकू मुक्त विद्यालय बनाने व स्वस्थ जीवन, स्वस्थ राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका का निर्वहन करेंगे।