मध्य प्रदेश

शराब के विरुद्ध युद्ध मे आप सब की जरूरत: संजीव नायक

भिण्ड.ShashikantGoyal/ @www.rubarunews.com>> लहार विधानसभा के मछंड क्षेत्र के ग्राम नोधा में ग्राम चौपाल का आयोजन ग्रामीणों ने किया। चौपाल में  गांव की छोटी-छोटी समस्याओं एवं शराब बंदी को लेकर उपस्थित सभी लोगों ने चर्चा की। चौपाल में बोलते हुए  युवा वाहिनी प्रमुख ‘संजीव नायक एडवोकेटÓ ने कहा कि शराब के विरुद्ध युद्ध मे आप सब की जरूरत है उन्होंने कहा कि शराब मुक्त गांव से ही शराब मुक्त समाज का निर्माण हो सकता है, नशे के खिलाफ  संघर्ष जारी रहेगा उन्होंने कहा कि सर्व समाज के सहयोग से ही नशा मुक्त समाज का निर्माण होगा। शराब  के कारण ही अपराधों का जन्म होता है संजीव नायक एडवोकेट ने कहा कि गांव की छोटी छोटी समस्याओं का निदान चौपाल लगा कर किया जा सकता है जातिगत द्वेष मिटाकर अपराध मुक्त शराब मुक्त गांव का निर्माण किया जाना चाहिएए उन्होंने नशे से दूर रहने का सभी से आह्वान किया।

उन्होंने कहा कि नशा नाश करता है, नशे से दूर रहने के लिए संकल्प पर अडिग रहने की जरूरत है  शराब से होने बाले दुष्परिणामो के विषय में विस्तार से बताया चौपाल में बोलते हुए सरपंच दयाल शरण खरे ने कहा कि नशे के खिलाफ सभी को एक जुट होना चाहिए, कार्यक्रम में समाजसेवी मुकेश पाठक, जगराम कुशवाह ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन पंकज सिंह राजावत ने किया, कार्यक्रम की अध्यक्षता रमेश उपाध्याय, नरेंद्र सिंह ने की कार्यक्रम में तीस सदस्यीय ग्राम सुधार समिति बनाई गई, वहां उपस्थित लोगों में अतुल शर्मा, मताचरण भारद्वाज, जीतू कुशवाह, परशुराम कुशवाह आदि  सहित करीब दो सैकड़ा ग्रामीण मौजूद थे।