बडौदा कॉलेज में वृन्दावन से आये संत श्री रसिकदास जी महाराज ने दिया व्याख्यान
श्योपुर.Desk/ @www.rubarunewz.com-
उच्च शिक्षा विभाग मध्य प्रदेश शासन के निर्देशानुसार एवं कलेक्टर लोकेश कुमार जांगिड के मार्गदर्शन में शासकीय महाविद्यालय बडौदा में भगवान श्री कृष्ण के जन्म अवसर पर जन्माष्टमी महोत्सव का धूमधाम से आयोजन किया गया।
भगवान श्री कृष्ण के पूजन के साथ शुरू हुए जन्माष्टमी महोत्सव में मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित संत श्री रसिकदास महाराज वृंद्वावन धाम द्वारा भारतीय ज्ञान एवं विशिष्ट परम्पराओं के अंतर्गत संत परम्परा एवं भगवान श्री कृष्ण की लीलाओं पर विस्तारपूर्वक व्याख्यान दिया गया। इसी क्रम में दूसरे वक्ता के रूप में उपस्थित रमेश पायलेट द्वारा भगवान श्री कृष्ण की शिक्षाओं पर प्रकाश डाला गया।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित मनोज एवं नारायण सुमन द्वारा भी भगवान श्री कृष्ण के जीवन परिचय के संबंध में अपने उद्बोधन दिये गये। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर आरआर मुबेल द्वारा कार्यक्रम की शुरूआत में शॉल एवं श्रीफल भेंटकर स्वागत किया गया।