क्राइमताजातरीनश्योपुर

2 आरोपियों पर 5-5 हजार का ईनाम घोषित

श्योपुर.Desk/ @www.rubarunews.com-पुलिस अधीक्षक  सुधीर कुमार अग्रवाल द्वारा मप्र पुलिस रेगुलेशन के पैरा क्रमांक 80-बी(1) में प्रदत्त शक्तियो का उपयोग करते हुए 2 फरार आरोपी की गिरफ्तारी पर 5-5 हजार रूपये का ईनाम घोषित किया गया है।
पुलिस अधीक्षक द्वारा जारी आदेश के अनुसार फरार आरोपी करन पुत्र मुकेश सांसी एवं फरार आरोपी अस्मित पुत्र कलिया सांसी निवासी कडिया, थाना वोडा जिला राजगढ पर 5-5 हजार रूपये का ईनाम घोषित किया गया है, उक्त आरोपियों पर थाना कोतवाली श्योपुर में धारा 379 भादवि के तहत अपराध क्रमांक 116/24 पंजीबद्ध है।

Umesh Saxena

I am the chief editor of rubarunews.com