11 स्थानों पर राहत शिविर जारी, 940 लोगों को दी जा रही सुविधा
श्योपुर.Desk/ @www.rubarunews.com>>कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अर्पित वर्मा के मार्गदर्शन में जिले में पिछले तीन दिनों में हुई अतिवर्षा सहित नदियों के जलस्तर बढने पर प्रभावित ग्रामों से 940 व्यक्तियों को रेस्क्यू कर उन्हें 11 राहत शिविरों में रखा गया है। जहां उनके भोजन, पानी एवं रहने की व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई है। कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अर्पित वर्मा द्वारा अतिवर्षा एवं बाढ से प्रभावित ग्रामों में हुए नुकसान का आंकलन करने के संबंध में राजस्व अधिकारियों को निर्देशित किया गया है।
अपर कलेक्टर अतेन्द्र सिंह गुर्जर सहित एसडीएम एवं तहसीलदार इन शिविरों का निरंतर भ्र्रमण कर व्यवस्थाओं का जायजा ले रहे है। भू-अभिलेख से प्राप्त जानकारी के अनुसार कराहल विकासखण्ड के सेसईपुरा हायर सैकेण्डरी स्कूल में बनाये गये राहत कैम्प में कूनो नदी किनारे के रेशम कॉलोनी गांव से 150 लोगों को रेस्क्यू कर लाया गया है। वीरपुर तहसील के बडेरे ग्राम स्थित स्कूल में संचालित राहत शिविर में 40 लोगों को रखा गया है। इसी प्रकार तहसील भवन बडौदा में संचालित राहत कैम्प में बडौदा कस्बे के विभिन्न वार्डो से रेस्क्यू किये गये 100 लोगों के लिए व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई है। ग्राम पानडी के पंचायत भवन में संचालित राहत शिविर में झोपडी ग्राम के 500 लोगों को रखा गया है। सूंडी गांव के 40 व्यक्तियों के लिए अडवाड पंचायत में राहत कैम्प लगाया गया है। इसके साथ ही श्योपुर शहर में 6 स्थानों श्रीराम धर्मशाला, नगरपालिका मैरिज गार्डन, ऑडीटोरियम, कृष्णा पैलेस, वंृदावन गार्डन एवं हिन्दु धर्मशाला में राहत शिविर संचालित है, जिनमें 110 लोगों को रखते हुए व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई है।
कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अर्पित वर्मा के निर्देशानुसार गत दिवस अपर कलेक्टर अतेन्द्र सिंह गुर्जर द्वारा ग्राम दांतरदा, अडवाड, सामरसा ग्रामों का भ्रमण कर स्थिति का जायजा लिया गया। इसी प्रकार सेसईपुरा स्थित राहत कैम्प में तहसीलदार कराहल सुश्री रोशनी शेख एवं सीईओ जनपद राकेश शर्मा के नेतृत्व में सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई है। एसडीएम विजयपुर अभिषेक मिश्रा ने बताया कि वीरपुर तहसील के बडेर गांव में राहत कैम्प संचालित किया जा रहा है। एसडीएम श्योपुर बीएस श्रीवास्तव ने जानकारी दी कि बडौदा, पानडी, अडवाड में संचालित राहत कैम्पो में रेस्क्यू किये गये लोगों के लिए सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई है।
फिलहाल पार्वती एवं चंबल नदियों में जलस्तर कम हो गया है, अभी तक की रिपोर्ट के अनुसार चंबल नदी का जलस्तर 194.66 मीटर है, जो खतरे के निशान से 5 मीटर नीचे है। इसी प्रकार खातौली नदी का जलस्तर भी 198.420 मीटर है, खातौली स्थित पार्वती पुल का पानी उतरने से श्योपुर-कोटा मार्ग फिर से शुरू हो गया है। तहसीलदार श्रीमती मनीषा मिश्रा ने बताया कि बडौदा कस्बे में जलभराव की स्थिति अब नही है, बस स्टैण्ड, अस्पताल, थाना क्षेत्र आदि में अब जलभराव की स्थिति नही है, बडौदा कस्बे में आवागमन सुचारू हो गया है, इसी प्रकार श्योपुर शहर से सटकर बहने वाली सीप नदी का जलस्तर भी कम हुआ है।