रेहड़ी-पटरी वालों को मिला सहारा: स्वनिधि योजना के कैंप में हाथों-हाथ भरे लोन के फॉर्म, बैंकों को भेजे

अटके आवेदनों को दी रफ्तार, नए आवेदन भी भरवाए
कैंप में नगर परिषद के अधिकारियों ने उन आवेदनों पर विशेष ध्यान दिया, जिन्हें बैंक पहले किसी कमी के चलते लौटा चुके थे। इन आवेदनों की जांच कर कमियों को दूर किया गया और उन्हें फिर से बैंकों को भेजा गया। इसके अलावा, जिन लोगों के लोन पहले से स्वीकृत हो चुके थे, उनका पैसा जल्द से जल्द वितरित करवाने के लिए बैंक अधिकारियों से समन्वय किया गया।
13 वेंडर्स ने किया आवेदन
कैंप को लेकर स्ट्रीट वेंडर्स में अच्छा उत्साह दिखा। नगर परिषद की टीम ने योजना के तहत पहले ऋण (15 हजार) के लिए 8 आवेदन और दूसरे ऋण (25 हजार) के लिए 5 आवेदन पत्र भरवाकर संबंधित बैंकों को तत्काल प्रेषित किए। साथ ही मुख्यमंत्री स्वनिधि योजना का भी एक आवेदन पत्र बैंक को भेजा गया हैं। अधिकारियों ने बताया कि योजना के तहत पहली बार में 15 हजार, दूसरी बार में 25 हजार और तीसरी बार में 50 हजार रुपए तक का लोन बैंकों के माध्यम से दिया जा रहा हैं।
ऑनलाइन पोर्टल की लाॅचिंग आज
सेवा पखवाडा के तहत 19 सितंबर को विश्व कर्मा युवा उद्यम प्रोत्साहन योजना के ऑनलाइन पोर्टल की लांचिंग होगी। इसके तहत जिला उद्योग केन्द्र द्वारा युवाओं से ऋण आवेदन प्राप्त किए जाएंगे।
शहरी क्षेत्रों में यहाँ आयोजित होंगे शिविर
बूंदी नगर परिषद में 19 सितंबर को वार्ड 31, 32, 33, 36 और 37 के लिए अग्रवालों का नोहरा में, नगरपालिका लाखेरी में वार्ड संख्या 5 व 6 के लिए सामुदायिक भवन सब्जीमंडी गणेशपुरा, हिण्डोली नगरपालिका में वार्ड संख्या 03 के लिए नगरपालिका हिण्डोली, इन्द्रगढ नगर पालिका में वार्ड संख्या 3 के लिए नगरपालिका परिसर इन्द्रगढ, नगरपालिका देई में वार्ड संख्या 03 के लिए नगरपालिका कार्यालय देई में, नगरपालिका केशवरायपाटन में वार्ड संख्या 2 व 3 के लिए नगरपालिका कार्यालय केशवरायपाटन में, कापरेन नगरपालिका में वार्ड संख्या 03 के लिए बालाजी का मंदिर अडीला तथा नैनवां नगरपालिका में वार्ड संख्या दो के लिए नगरपालिका नैनवां में शिविर आयोजित होगा।
बूंदी नगर परिषद में 19 सितंबर को वार्ड 31, 32, 33, 36 और 37 के लिए अग्रवालों का नोहरा में, नगरपालिका लाखेरी में वार्ड संख्या 5 व 6 के लिए सामुदायिक भवन सब्जीमंडी गणेशपुरा, हिण्डोली नगरपालिका में वार्ड संख्या 03 के लिए नगरपालिका हिण्डोली, इन्द्रगढ नगर पालिका में वार्ड संख्या 3 के लिए नगरपालिका परिसर इन्द्रगढ, नगरपालिका देई में वार्ड संख्या 03 के लिए नगरपालिका कार्यालय देई में, नगरपालिका केशवरायपाटन में वार्ड संख्या 2 व 3 के लिए नगरपालिका कार्यालय केशवरायपाटन में, कापरेन नगरपालिका में वार्ड संख्या 03 के लिए बालाजी का मंदिर अडीला तथा नैनवां नगरपालिका में वार्ड संख्या दो के लिए नगरपालिका नैनवां में शिविर आयोजित होगा।