कलेक्टर सहित अधिकारियों को लगाये रेड रिबन
श्योपुर.Desk/ @www.rubarunews.com-विश्व एड्स दिवस 1 दिसंबर से जारी एड्स जागरूकता सप्ताह अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में आज जिला चिकित्सालय श्योपुर तथा प्रगति पथ संस्था द्वारा कलेक्ट्रेट में कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल सहित अन्य अधिकारियों को रेड रिबन लगाये गये। जनसुनवाई के दौरान पहुंची जिला चिकित्सालय एवं प्रगति पथ संस्था की टीम द्वारा इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत अतेन्द्र सिंह गुर्जर एवं एसडीएम मनोज गढवाल, डिप्टी कलेक्टर संजय जैन, वायएस तोमर सहित अन्य अधिकारियों को रेड रिबन लगाये गये। इस अवसर पर जिला चिकित्सालय से सुश्री पिं्रयका पोरवाल, प्रगति पथ संस्था से जसवंत मीणा, सुश्री दीपा शर्मा एवं उनकी टीम उपस्थित रही।