ताजातरीनराजस्थान

अवैध विद्युत कनेक्शन वालों पर सख्त कार्यवाही के निर्देश, ब्याज सहित होगी वसूली

सुकेत.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर ने आज रामगंज मंडी विधानसभा क्षेत्र के सुकेत कस्बे में लगभग 10 मोहल्ला बैठकों का आयोजन किया। दिलावर ने मोहल्ले वाइज स्थानीय निवासियों और कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर उनके हाल-चाल जाने और अनौपचारिक बातचीत करते हुए उनकी समस्याओं को जाना तथा तत्काल उनके समाधान के निर्देश भी दिए।
बैठकों के क्रम में सुरीला वालों की गली में मोहल्ला बैठक के दौरान स्थानीय निवासियों ने बताया कि इस क्षेत्र में धड़ले से अवैध बिजली कनेक्शन दिए हुए हैं।लोग सरकारी खंभों से बिजली कनेक्शन देकर अवैध वसूली कर रहे हैं। जिससे विद्युत विभाग को आर्थिक हानि हो रही है। इस पर मंत्री श्री दिलावर ने मौके पर ही विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता विष्णु दत्त लोधा को पुलिस की टीम के साथ जाकर मौका देखने और कार्यवाही के निर्देश दिए। अधीक्षण अभियंता ने तत्काल बड़ी संख्या में मौके पर मिले अवैध विद्युत कनेक्शन को चिन्हित किया। मंत्री दिलावर ने खुद मौके पर पहुंचकर पूरे मामले की जानकारी ली। जानकारी में आया कि भेरुजी की गली में कल्लू भाई जलालुद्दीन नामक व्यक्ति ने बड़ी संख्या में क्षेत्र में लोगों को अवैध विद्युत कनेक्शन दे रखे हैं। पानी की पाइपलाइन के साथ ही पाइपलाइन डालकर उनमें तारों के जरिए विद्युत सप्लाई की जा रही है और मासिक आधार पर मोटी धनराशि लोगों से वसूल की जा रही है। इस पर मंत्री ने कल्लू के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने तथा वीसीआर भरकर जब से विद्युत कनेक्शन सुकेत में हुए हैं तब से लेकर अब तक की पूरी राशि ब्याज सहित वसूल करने के अधीक्षण अभियंता को निर्देश दिए।

*स्कूल को अतिक्रमण मुक्त करने के sdm को निर्देश:*

मंत्री  मदन दिलावर सुकेत कस्बे का निरीक्षण करते हुए राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सुकेत के पुराने भवन में पहुंचे। भवन में मवेशी बंदे में मिले तथा मुख्य द्वार पर ताला लगा हुआ था। श्री दिलावर स्थानीय लोगों के साथ ताला खुलवाकर पूरे भवन का निरीक्षण किया और लंबे समय से बंद पड़े इस स्कूल भवन को अतिक्रमण से मुक्त करवाकर इसमें आंगनबाड़ी संचालित करने के प्रस्ताव तैयार करने के उपखंड मजिस्ट्रेट नीता वसीटा को निर्देश दिए।

*रास्ते में अतिक्रमण भी हटाने के निर्देश दिए :*

शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री ने सुकेत कस्बे में रास्ते में मिले अतिक्रमण को तत्काल हटाने के भी निर्देश दिए मंत्री ने मौके पर मौजूद नगर पालिका सुकेत के कार्यकारी अधिकारी हेमेंद्र सांखला को तत्काल जेसीबी मंगा कर अतिक्रमण तोड़ने के निर्देश दिए। जिस पर नगर पालिका के कार्यकारी अधिकारी हेमेंद्र शुक्ला ने मंत्री जी के सामने मौके पर ही जेसीबी बुलाई और रास्ते को अतिक्रमण मुक्त कराया।