आयुष विंग में पंचकर्म की सेवाएं दे रहे हैं राजीव सेंन व शशि अहिरवार
चिकित्सकीय परामर्श उपरांत आयुष विंग में पंचकर्म यूनिट में पदस्थ राजीव सेंन व शशि अहिरवार दे रहे हैं सतत सेवाएं
आयुष विंग जिला चिकित्सालय परिसर दतिया में चिकित्सकीय परामर्श उपरांत पंचकर्म यूनिट में पदस्थ राजीव सेंन पंचकर्म सहायक व श्रीमती शशि अहिरवार द्वारा सेवाभाव से अनवरत रूप से जरूरत अनुसार पंचकर्म की पद्धतियों से कराया जा रहा है लाभान्वित।
डॉ हितेन्द्र पुरोहित आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि आयुष विंग में आने वाले मरीजों को आवश्यकतानुसार पंचकर्म के लिए सेवाएं दी जाती है। पंचकर्म सहायक राजीव सेंन ने बताया कि महीने में लगभग 60 से 80 मरीजों को सेवाएं प्रदान की जारही हैं।
उल्लेखनीय है कि राजीव सेंन के द्वारा कोविड-19 के संक्रमण काल में मरीजों को कश्यप काढ़ा तैयार कर वितरित किया जाता था। जिससे मरीजों की रोग प्रतिरोधक क्षमता में वृद्धि होती थी। पंचकर्म सहायक राजीव सेंन ने बताया कि हमारे माध्यम से पंचकर्म से किया जा रहा है लाभान्वित।