ताजातरीनराजस्थान

राजस्थान राजस्व मंत्रालयिक कर्मचारी संघ ने मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा

बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर राजस्व मंत्रालयिक कर्मचारियों की समस्याओं एवं मांगों के संबंध में माननीय मुख्यमंत्री, राजस्थान सरकार के नाम अतिरिक्‍त जिला कलक्‍टर सुदर्शन सिंह तोमर  ज्ञापन प्रस्तुत किया गया।
राजस्थान राजस्व मंत्रालयिक कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष शिवराज सैनी ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि ज्ञापन में राजस्व विभाग को मंत्रालयिक निदेशालय से बाहर रखने, उपखंड अधिकारी कार्यालय में कार्यभार अनुसार नवीन पदों का सृजन करने, राजस्व विभाग में तहसीलदार के पदों पर मंत्रालयिक संरक्षण का कोटा यथावत रखने, तहसीलदार के रिक्त पदों को पदोन्नति से भरने हेतु डीपीसी शीघ्र सम्पादित करने की मांग की गई है।
इस अवसर पर तेजकुमार, जिला संरक्षक, राजस्व विभाग ने बताया कि प्रदेश आह्वान पर 4 अप्रैल 2025 को समस्त राजस्व मंत्रालयिक कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर जयपुर में विशाल रैली का आयोजन कर राज्य सरकार का ध्यान आकृष्ट करेंगे एवं उसी दिन मजबूरन राज्यव्यापी आंदोलन के आगामी चरण की घोषणा कर दी जाएगी।
इस दौरान चंदन पंचोली, श्याम सुंदर, सतीश कुमार शर्मा, मिश्रीलाल सैनी, जावेद अली, रहीश, शिवराज गोचर, नरेंद्र सिंह, अमित शर्मा, लोकेश गुर्जर, दिलकुश मीणा, प्रदीप एवं समस्त राजस्व मंत्रालयिक कर्मचारी मौजूद रहे।