ताजातरीनराजस्थान

जन जागरूकता व स्वच्छता कार्यक्रम सम्पन्न

मुरैना.Desk/ @www.rubarunews.com- जिला स्वास्थ्य समिति, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ पद्मेश उपाध्याय व जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. महेंद्र यादव के निर्देशन में फैमिली हेल्थ इंडिया द्वारा संचालित एम्बैड परियोजना के अंतर्गत शासकीय कन्या छात्रावास में स्वच्छता उत्सव-2025 आयोजित किया गया। विद्यालय परिसर में स्वच्छता करते हुए स्वच्छता के महत्व पर व्यापक चर्चा की गई। जिसमें मुख्य रूप से श्रीमती मिनाक्षी सिकरवार, प्रीति शर्मा एवं छात्रावास का स्टाप व बच्चे उपस्थित रहे। कार्यक्रम में सहायक मलेरिया अधिकारी देवदत्त उपाध्याय , एम्बैड परियोजना के जिला समन्वयक दीपक जौहरी एवं सावन, पवन प्रमुख रूप उपस्थित रहे।

इसी क्रम में आंगनबाड़ी केंद्र
क्रमांक 149 वार्ड 31 विवेकानंद कॉलोनी पर स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जिसमें आंगनबाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती विमला शर्मा सहायिका गायत्री श्रीवास, आशा श्रीमती रिंकी जादोन ए.एन.एम श्रीमती रजनी कुशवाह। उपस्थित रही।
बताया कि हम स्थानीय स्तर पर मलेरिया डेंगू की रोकथाम कैसे कर सकते हैं। मलेरिया
के लक्षण दिखने पर तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र पर जाँच कराकर आवश्यक उपचार लेने की व्यापक जानकारी दी।

कार्यक्रम का सफल संचालन सावन ने किया। आभार पवन बामन्या ने किया। उक्त जानकारी दीपक जौहरी ने दी।

Umesh Saxena

I am the chief editor of rubarunews.com