विश्व मुक्केबाजी चैंपियन निकहत ज़रीन को ब्रांड एंबेसडर बनाना गर्व की बात है – अमिताव मुखर्जी, Proud to have world boxing champion Nikhat Zareen as brand ambassador – Amitav Mukherjee
एनएमडीसी के सीएमडी (अतिरिक्त प्रभार) अमिताव मुखर्जी ने विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप जीतने के लिए कंपनी की ब्रांड एंबेसडर सुश्री निकहत ज़रीन को बधाई दी है। श्री मुखर्जी ने कहा कि निकहत ने धैर्य और जुझारूपन का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा, “एनएमडीसी, विश्व मुक्केबाजी चैम्पियनशिप में सुश्री निकहत ज़रीन के प्रदर्शन पर बारीकी से नजर रख रहा था और उनकी जीत व दहाड़ को देखना हमारे लिए बड़े ही गर्व का पल था। एनएमडीसी परिवार के लिए ये गौरव की बात है कि हम शिखर की तरफ उनकी इस कठिन यात्रा का हिस्सा बने।”
विश्व मुक्केबाजी चैंपियन निकहत ज़रीन को ब्रांड एंबेसडर बनाना गर्व की बात है – अमिताव मुखर्जी, Proud to have world boxing champion Nikhat Zareen as brand ambassador – Amitav Mukherjee
एनएमडीसी की ब्रांड एंबेसडर निकहत ज़रीन लगातार दूसरे साल वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियन बनीं। रविवार को एक करीबी मुकाबले में वियतनाम की गुयेन टी टैम को हराकर निकहत जरीन ने गोल्ड मेडल अपने नाम किया। 26 साल की उम्र में, वे आईबीए महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप में दिग्गज मैरी कॉम के बैक-टू-बैक गोल्ड के रिकॉर्ड की बराबरी करने वाली इकलौती भारतीय मुक्केबाज़ बन गई हैं।
****