शिक्षक मनीष मीणा हत्याकांड में न्याय की मांग को लेकर धरना सातवें दिन भी जारी रहा
बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com>> शिक्षक मनीष मीणा हत्याकांड में न्याय की मांग को लेकर धरना मंगलवार को सातवें दिन भी जारी रहा।पीड़ित परिवार के साथ मीणा समाज व सर्व समाज के लोगों द्वारा लगातार 7 दिन तक जिला कलेक्ट्रेट पर धरना देने के बावजूद कोई कार्यवाही नहीं होने से समाज के लोगों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है।
प्रतिदिन धरने पर लोगों की संख्या बढ़ती जा रही है।धरने पर मंगलवार को भी सर्व समाज के लोगों ने आवाज उठाई कि सरकार मनीष मीणा के परिवार को कब न्याय देगी। लगातार धरने के बाद अब गांवों में भी आक्रोश बढ़ता जा रहा है।
मंगलवार को भी धरने पर सभी ने एक स्वर में आवाज उठाई कि 7 दिन धरने के बाद भी जिला प्रशासन द्वारा ध्यान नहीं दिया जा रहा है। धरने पर सभी ने कहा कि जिला प्रशासन व राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को पीड़ित परिवार की पुकार सुननी चाहिए।इस विषय को गंभीरता से लेते हुए बिना किसी विलंब के आर्थिक सहायता जारी करने के साथ मुकदमे की न्यायिक जांच करवानी चाहिए।
मंगलवार को धरने में सरपंच संघ अध्यक्ष आनंदीलाल मीणा, एडवोकेट हरिप्रसाद कवरिया, राजस्थान बीज निगम के पूर्व निदेशक चर्मेश शर्मा, सर्व ब्राह्मण महासभा युवा शाखा के नगर अध्यक्ष पीयूष शर्मा, जिला मंत्री नागेश्वर तिवारी, एडवोकेट हेमराज मीणा, बाबूलाल, आमली सरपंच सुरेश मीणा , नयागांव उप सरपंच मदनलाल गुजर,अजय सिंह मीणा पन्नालाल,रामेश्वर,राजाराम, सत्यनारायण,राजेश,राम लक्ष्मण, सोभागमल,छोटेलाल,अनिल गुजर,रामस्वरूप रोडूलाल,दीपक मीणा, महादेव,नीरज कालूलाल सहित 50 से अधिक लोग सम्मिलित रहे।