ताजातरीनराजस्थान

एनएसयूआई प्रदेशाध्यक्ष विनोद जाखड़ की गिरफ्तारी का विरोध बूंदी में प्रदर्शन के साथ राज्यपाल व  मुख्यमंत्री के नाम दिया ज्ञापन

बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com-राजस्थान एनएसयूआई के प्रदेशाध्यक्ष विनोद जाखड़ की जयपुर में उत्कर्ष कोचिंग जहरीली गैस रिसाव प्रकरण में विद्यार्थियों की सुरक्षा के लिये प्रदर्शन के दौरान गिरफ्तारी के विरोध में बूंदी में एनएसयूआई छात्र नेता किशन नेखाड़ी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओ ने मंगलवार को  राज्यपाल हरि भाऊ किशनराव बागड़े व मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नाम उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन दिया।
ज्ञापन में कहा गया है कि राज्य सरकाए को एनएसयूआई प्रदेशाध्यक्ष विनोद जाखड़ को तत्काल रिहा करना चाहियें।एनएसयूआई छात्र नेता किशन नेखाड़ी ने कहा कि पीड़ित छात्रों के हक की आवाज बुलंद कर रहे  कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज कर पुलिस हिरासत में लेना असहनीय है। दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही करने की बजाय सरकार विद्यार्थियों की आवाज दबा रही है। ज्ञापन देने वालो में हरीश मीणा, बंटी गुर्जर, बंटी सूरी,शिवम् फाग़ना, रामचरन कसाना, भोजराज गुर्जर गुडा, राकेश चादना, शुभम जाट आदि शामिल रहे।