ताजातरीनदुनियामध्य प्रदेशश्योपुर

एनएमसी से परमिशन के लिए प्रक्रिया जारी

श्योपुर.Desk/ @www.rubarunews.com-मेडिकल कॉलेज श्योपुर को इसी शैक्षणिक सत्र से शुरू करने की तैयारियां प्रशासनिक स्तर पर जारी है। कलेक्टर  किशोर कुमार कन्याल ने बताया कि नेशनल मेडिकल कमिशन से परमिशन लेने की प्रक्रिया की जा रही है। परमिशन के लिए एनएमसी के पोर्टल पर एप्लाई करने के लिए 4 जनवरी 2025 की तिथि निर्धारित है। आवेदन के लिए निर्धारित फीस 18 लाख रूपये की राशि ग्वालियर मेडिकल कॉलेज के डीन को शासन स्तर से चर्चा कर जारी करा दी गई है। मेडिकल कॉलेज श्योपुर के डीन डॉ अंजना निरंजन ने बताया कि एप्लाई के लिए आवश्यक फंड की व्यवस्था हो गई है तथा शीघ्र ही एनएमसी पोर्टल पर परमिशन के लिए एप्लाई किये जाने की प्रक्रिया के लिए आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।

Umesh Saxena

I am the chief editor of rubarunews.com