ताजातरीनमध्य प्रदेशश्योपुर

प्राथमिक शिक्षक निलंबित

श्योपुर.Desk/ @www.rubarunews.com-जिला शिक्षा अधिकारी  एमएल गर्ग द्वारा नोटशीट पर बगैर हस्ताक्षर कराकर भुगतान किये जाने के मामले में शासकीय माध्यमिक विद्यालय बगडुआ के प्राथमिक शिक्षक  शफीक मोहम्मद को निलंबित करने की कार्यवाही की गई है।
जारी आदेश के अनुसार श्रीमती कल्पना गर्ग द्वारा शिकायत की गई थी कि शाला प्रभारी द्वारा डीजी गोव एप पर गलत तरीके से बिल लगाकर भुगतान करवा लिया है, इस संबंध में बीआरसी श्योपुर द्वारा जांच की गई, जांच प्रतिवेदन के अनुसार शाला प्रभारी  शफीक मोहम्मद द्वारा बगैर नोटशीट पर हस्ताक्षर कराये भुगतान किया गया, जो कि शासन के नियमों के विरूद्ध है, उक्त मामले में शाला प्रभारी  शफीक मोहम्मद को निलंबित कर दिया गया है। निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय बीईओ कार्यालय श्योपुर रहेगा।

Umesh Saxena

I am the chief editor of rubarunews.com