पंच कुंडीय गायत्री महायज्ञ के साथ हुई प्रज्ञा पुराण कथा की पूर्णाहुति
बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में गायत्री शक्तिपीठ, बूंदी की प्रेरणा से जोगियों का टापरा ग्राम पंचायत दोलाडा में चल रही सप्त दिवसीय प्रज्ञा पुराण कथा की पूर्णाहुति रामगंज बालाजी मंदिर परिसर में पंच कुंडीय गायत्री महायज्ञ के साथ सम्पन्न हुई। कथा प्रवक्ता पं. लोकेशनाराण शर्मा ने अन्तिम दिवस के अवसर पर नारद- विष्णु संवाद के माध्यम से घर -घर में बैठें बुराई रूपी रावण को गुरु प्रेरणा से दूर करने की प्रेरणा दी। गायत्री परिवार के वरिष्ठ परिजन ओम कसेरा व रोडुलाल वर्मा ने मन्त्रोंचारणों द्वारा पंचकुंडीय गायत्री महायज्ञ सम्पन्न करवाया। ज्योति कलश यात्रा के जिला समन्वयक चन्द्र मोहन सिंह गौड़ ने सभी का आभार व्यक्त व धन्यवाद ज्ञापित किया।
सप्त दिवसीय प्रज्ञा पुराण कथा को सम्पन्न करवाने में छोटुनाथ फूंमाबाई, कैलाश नाथ बसंत बाई,पूर्व सरपंच जिला अध्यक्ष भील समाज मांगी लाल भील , बाबूलाल दैरान , राधेश्याम जोगी, बाबू नाथ मिठुनाथ, बलवीर, मुकेश,पूजा, धर्मराज, बाबू नाथ जोगी, लादू नाथ जी महाराज टपरा, पंचकुंडीय गायत्री महायज्ञ के अवसर पर लादुनाथ जी महाराज समनदास जी महाराज,गायक ओमप्रकाश वैष्णव, वरिष्ठ परिजन बृज सुंदर शर्मा, दुर्व्यसन मुक्ति मंच जिला संयोजक किशन लाल कहार, सत्यनारायण जी महाराज गायत्री परिवार की वरिष्ठ सक्रिय महिला परिजन शारदा काबरा,सुशील दाधीच,भगवती हाड़ा,कैलाशवती गौड़, अन्नपूर्णा चतुर्वेदी आदि मौजूद रहे। इस अवसर पर 10 दीक्षा संस्कार ,2 पुंसवन संस्कार हुऐ।अन्तिम दिवस पर प्रज्ञा पुराण कथा की पूर्णाहुति के अवसर पर एक बुराई छोड़ने व एक अच्छाई ग्रहण करने का संकल्प दिलाया।महाप्रसादी वह शांति पाठ के साथ कार्यक्रम का विसर्जन हुआ