क्राइमताजातरीनराजस्थान

जानलेवा हमले में प्रधान पति, पुत्र और भतीजा घायल

बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com>>जिले के नमाना थाना क्षेत्र के कुम्हारिया गांव में बूंदी पंचायत समिति प्रधान पति, पुत्र और भतीजे पर जानलेवा हमला किया गया, जिसमें प्रधान पति सत्यनारायण मीणा सहित तीन जने घायल हुए हैं। सिर पर किये कुल्हाड़ी से वार से प्रधान पति सत्यनारायण मीणा गंभीर घायल हुए है। वहीं दूसरे पक्ष ने भी मारपीट का आरोप जड़ते हुए पुलिस को रिपोर्ट दी है। फिलहाल पुलिस ने दोनो पक्षों की ओर से मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
फरियादी के देवराज अनुसार बुधवार सुबह 7 बजे करीब किसी विवाद को लेकर आरोपी धन्नालाल, गिर्राज, प्रेम शंकर, रामस्वरूप, सुरेश, सिंटू, संतोष बाई, प्रेम बाई, खुशबू बाई निवासी कुम्हारिया द्वारा एक राय होकर कुल्हाड़ी, सरिया और लाठियां से हमला करने का आरोप लगाया है। घायल सत्यनारायण के भतीजे देवराज पुत्र गोकुल निवासी कुम्हारिया ने बताया कि बुधवार सुबह 7 बजे के करीब उक्त आरोपी उसकी काकी छोटा बाई के साथ गाली गलौज व हाथापाई कर रहे थे, काकी की आवाज सुनकर काका सत्यनारायण मीणा व मेरा चचेरा भाई अनिल मीणा, हेमराज छूडाने गए तो आरोपियों द्वारा काका सत्यनारायण मीणा पर कुल्हाड़ी से सिर पर हमला कर दिया जिससे सिर में गहरी चोट लगने से सत्यनारायण मीणा मौके पर ही जमीन पर गिर कर बेहोश हो गए। इसके बाद भी आरोपी नहीं रुके और उन्होंने सरिये से कंधे, फसली और पीठ पर व पैरों पर मारपीट करते रहे। बीच बचाव कर रहे अनिल व हेमराज पर भी कुल्हाड़ी व सरिये से हमला किया जिससे अनिल अचेत होकर गिर गया और गिरने के बाद भी आरोपी मारपीट करते रहे, गांव के लोग इकट्ठे होने पर आरोपी मौके से भाग गये। फिलहाल, तीनो घायलों को जिला अस्पताल भर्ती कराया गया है, जहां, उनका उपचार चल रहा है।
वहीं दूसरे पक्ष की ओर गिर्राज मीणा ने बछड़ी का विवाद बताते हुए नमाना थाना पुलिस को रिपोर्ट देकर एक पक्ष पर मारपीट करने का आरोप लगाया है। फिलहाल, पुलिस ने क्रोस केस दर्ज कर लिया है। मामले में जांच जारी है। प्रधान परिवार पर हुए हमले की सूचना पर पीसीसी सदस्य सत्येश शर्मा, तालेड़ा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष जगरूप सिंह रंधावा, रामगंज बालाजी सरपंच रामलाल सैनी, कांग्रेस नेता मनवीर सिंह जिला अस्पताल पहुँचे ओर घटनाक्रम की जानकारी लेकर घायलों की कुशलक्षेम पूछी।