आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर विद्यार्थियों हेतु कार्यशाला का पोस्टर जारी
बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com-राज्य सरकार के राइजिंग राजस्थान के अंतर्गत राजकीय महाविद्यालय बून्दी एवं यशस्वी भवः महाराष्ट्र के मध्य हुए एमओयू के तहत विद्यार्थियों व संकाय सदस्यों हेतु आईसीटी दक्षता व कौशल तथा इंडियन नॉलेज सिस्टम आधारित कार्यशालाओं का आयोजन किया जाना है। इस क्रम में नवाचार व कौशल विकास केंद्र के तत्वावधान में विद्यार्थियों व संकाय सदस्यों हेतु कार्यवाहक प्राचार्य डॉ ओ पी शर्मा, डॉ पी सी उपाध्याय, राहुल सक्सेना, प्रभारी डॉ दिलीप राठौड़, डॉ भारतेंदु गौतम, डॉ संजय भल्ला द्वारा आज पोस्टर जारी किया गया।
प्रभारी डॉ दिलीप राठौड़ ने बताया कि विद्यार्थियों एवं संकाय सदस्यों हेतु 23 दिसम्बर 2024 को कार्यशाला का आयोजन रखा गया है। विद्यार्थियों हेतु अकादमिक सफलता में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टूल्स का उपयोग तथा संकाय सदस्यों को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस द्वारा शैक्षिक उन्नयन शीर्षक पर मुख्य वक्ता डॉ कमलेश कुरणकर, निदेशक यशस्वी भवः महाराष्ट्र रहेंगे। इस कार्यशाला में भाग लेने हेतु विद्यार्थियों का पंजीकरण लिंक जारी किया गया है।