पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय कक्षा 6 प्रवेश: आवेदन की अंतिम तिथि 13 अगस्त तक बढ़ी
बूंदी.krishnakantRathore/ @www.rubarunews.com>>पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय, सीतापुरा में शैक्षणिक सत्र 2026-27 के लिए कक्षा 6 में रिक्त सीटों पर प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी गई है। अब विद्यार्थी 13 अगस्त तक आवेदन कर सकेंगे।
पीएम श्री नवोदय विद्यालय के प्राचार्य ने जानकारी देते हुए बताया कि नवोदय विद्यालय समिति मुख्यालय, नोएडा (उत्तर प्रदेश) के निर्देशानुसार पहले आवेदन की अंतिम तिथि 29 जुलाई 2025 निर्धारित थी। आमजन की मांग को देखते हुए समिति ने तिथि को आगे बढ़ाने का निर्णय लिया है, ताकि अधिक से विद्यार्थी इस अवसर का लाभ उठा सकें।
उन्होंने बताया कि प्रवेश परीक्षा के लिए पात्रता में आवेदक विद्यार्थी का जन्म 1 मई 2014 से 31 जुलाई 2016 के बीच (दोनों तिथियां शामिल) होना चाहिए। विद्यार्थी को वर्तमान शैक्षणिक सत्र 2025-26 में बूंदी जिले के किसी भी सरकारी अथवा मान्यता प्राप्त गैर-सरकारी विद्यालय में कक्षा 5 में अध्ययनरत होना चाहिए।
उन्होंने बताया कि विद्यार्थियों का चयन एक लिखित प्रवेश परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। यह परीक्षा 13 दिसम्बर 2025 को बूंदी जिले के विभिन्न निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। उन्होंने बताया कि इच्छुक एवं पात्र विद्यार्थी नवोदय विद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट www.navodaya.gov.in अथवा jnvbundi.org पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए कार्यालय समय (प्रातः 10 बजे से सायं 5 बजे तक) में विद्यालय के हेल्प डेस्क नंबर 9468508374 पर संपर्क किया जा सकता है।