ताजातरीनदुनियामध्य प्रदेशश्योपुर

पी एम एक्सीलेंस कॉलेज प्राचार्य डॉ एस. डी. राठौर को दिया गया कन्या महाविद्यालय का प्रभार

श्योपुर.Desk/ @www.rubarunews.com- प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ़ एक्सीलेंस शासकीय स्नात्तकोत्तर महाविद्यालय श्योपुर के प्राचार्य डॉ एस. डी. राठौर को मध्यप्रदेश उच्च शिक्षा विभाग भोपाल के आदेशानुसार शासकीय आदर्श कन्या महाविद्यालय श्योपुर के प्राचार्य का प्रभार दिया गया । इस अवसर पर शासकीय आदर्श कन्या महाविद्यालय के स्टाफ द्वारा प्राचार्य डॉ राठौर द्वारा पद भार ग्रहण करने पर बधाईया और शुभकामनायें दी गयी. इस अवसर पर प्राचार्य डॉ एस. डी. राठौर ने महाविद्यालय की अध्ययन अध्यापन व्यवस्था के साथ ही साफ-सफाई, पेयजल, बाउंड्रीवॉल पूरी करवाने, मुख्य प्रवेश द्वार बनबाने, वृक्षारोपण आदि कार्य प्राथमिकता से किये जाने की मीटिंग में निर्णय लिया गया ।डॉ. एस.डी राठौर द्वारा सभी स्टाफ सदस्यों को इस मौके पर मध्य प्रदेश शासन की कि छात्र हितग्राही योजनाओं का अधिक से अधिक विधार्थियों तक पहुँच सुनिश्चित करने तथा सभी विधार्थियों की अपेक्षाओं पर खरा उतरने की कोशिशों पर बल दिया. इस अवसर पर डॉ परवीन वर्मा, डॉ अभिलाषा मरावी, डॉ सरलेश मौर्य, डॉ राधा बडोले,डॉ मंजू शाक्य, कविता यादव, डॉ वनमाला, डॉ ललिता सिकरवार, डॉ. वीरेन्द्र सिंह धाकड़, डॉ. प्रकाश अहिरवार, डॉ. कविता यादव, डॉ महेश कुशवाह, डॉ श्याम बामनिया, डॉ कल्याण कुशवाह, डॉ. अजीत सिंह, खेमराज आर्य, डॉ. रवि यादव, डॉ. रामदयाल मकवाना, डॉ. दत्तपाल भंवर,खेल अधिकारी हीरासिंह सहित समस्त स्टाफ उपस्थित रहा.

Umesh Saxena

I am the chief editor of rubarunews.com