पीएम श्री विद्यालय में बाल संसद के निर्वाचित कक्षा प्रतिनिधियों को दिलाई शपथ
बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रामगंज बालाजी में नागरिकता कौशल एवं विकास कार्यक्रम के अंतर्गत मीडिया साक्षरता, कानून की जानकारी, बाल संसद, विचित्र वेशभूषा, रचनात्मक कौशल, समूह चर्चा प्रतियोगिता आदि कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के अंतर्गत राजाराम एस.आई सदर थाना बूंदी, मोनिका मीणा, प्रीति पाराशर द्वारा बच्चों की सुरक्षा एवं जागरूकता से संबंधित जानकारी दी। मीडिया साक्षरता पर राजीव सक्सेना, कमलेश शर्मा, कृष्ण कांत राठौर ज्योति लवानिया दिनेश शर्मा ने संबोधित करते हुए पत्रकारिता से जुड़ी महत्पूर्ण बातें बताई और सभी विद्यार्तियों को मीडिया साक्षरता के बारे में बताते हुए मीडिया का चौथे स्तम्भ के रुप में देश हित में कर रहे महत्वपूर्ण कार्य को बताया और बाल संसद के निर्वाचित कक्षा प्रतिनिधियों को शपथ दिलवाई।
कार्यक्रम की समाप्ति पर संस्था प्रधान मीनाक्षी कुमारी द्वारा सभी अतिथियों एवं वार्ताकारों का धन्यवाद ज्ञापित किया गया और सभी प्रतिभागी बालक बालिकाओं को अल्पाहार और पारितोषिक वितरण किया गया।