मिशन ’हरियालों राजस्थान’ के तहत किया पौधारोपण
बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com-शनिवार को राजकीय कन्या महाविद्यालय में मिशन ’हरियालों राजस्थान’ के तहत राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई व नई किरण नशा मुक्ति केंद्र के संयुक्त तत्वावधान में पर्यावरण को हरा भरा बनाने के लिए पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। पौधारोपण का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ संदीप यादव ने महाविद्यालय परिसर में पौधा लगाकर किया। इस दौरान सभी संकाय सदस्यों, कर्मचारी गण व छात्राओं ने स्थानीय प्रजातियों को महत्व देते हुए अधिक संख्या में पौधारोपण किया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ संदीप यादव ने सभी को पौधों की सुरक्षा और देखभाल करने का संकल्प दिलाया। साथ ही कहा कि धरती मां की सुरक्षा और भावी पीढ़ी को अमूल्य उपहार सौंपने के लिए वर्तमान में अधिकाधिक संख्या में पौधारोपण किया जाना चाहिए। राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी मुस्कान गोदिका ने बताया कि धरती मां के लिए वरदान के रूप में अति आवश्यक पौधारोपण कार्यक्रम में एनएसएस स्वयंसेविकाओं ने उत्साह पूर्वक भाग लिया। नई किरण नशा मुक्ति केंद्र प्रभारी विनोद कुमार मीणा ने बताया कि पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रत्येक व्यक्ति को पौधा लगाकर उसकी सुरक्षा और देखभाल की व्यक्तिगत रूप से जिम्मेदारी लेनी चाहिए तभी हम पर्यावरण को हरा-भरा और सुरक्षित रख पाएंगे।