पेंशनर्स मंच की मनीष मीणा के परिवार को न्याय दिलाने की मांग
बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- शिक्षक मनीष मीणा हत्याकांड में न्याय की मांग को लेकर जिला कलेक्ट्रेट पर रविवार को भी जारी धरने को राजस्थान पेंशनर्स मंच जिला बूंदी की ओर से समर्थन दिया गया। मीणा समाज के जिलाध्यक्ष रामेश्वर मीणा ने कहा कि शिक्षक मनीष मीणा परिवार की आजीविका का इकलौता सहारा था। जिला प्रशासन व सरकार को पीड़ित परिवार की मदद के लिए आगे आना चाहिये। राजस्थान पेंशनर मंच के बूंदी जिला अध्यक्ष घनश्याम दुबे ने कहा कि मनीष मीणा के परिवार को न्याय दिलवाने मानवीय संवेदनाओं से जुड़ा हुआ विषय है। इस पर शीघ्र कार्यवाही की जानी चाहिये।
पेंशनर्स मंच की ओर से ये हुए शामिल
रविवार को धरने पर मीणा समाज के जिलाध्यक्ष रामेश्वर मीणा पेंशनर्स मंच की ओर से राजस्थान पेंशनर्स मंच के जिलाध्यक्ष घनश्याम दुबे,मुख्य परामर्शदाता छुट्टन लाल शर्मा, सभाध्यक्ष रामनिवास मीणा,महामंत्री शम्भूदयाल मेहरा,प्रदेश महामंत्री महावीर प्रसाद शर्मा,कार्यालय मंत्री बृज सुंदर शर्मा,संयुक्त मंत्री रामप्रसाद मीणा,प्रदेश प्रतिनिधि बजरंगलाल आर्य,रविशंकर गौतम,उप सभाध्यक्ष गोपाल लाल मेघवाल,पेंशनर्स मंच के सदस्य रामकरण मीणा,कस्तूरचंद, डॉ परमानन्द मीणा,छोटू लाल मीणा,रामपाल टेलर उपस्थित रहे।
नियमित धरने पर ये हुए शामिल
नियमित धरने पर मीणा समाज के पूर्व जिलाध्यक्ष मनोज मीणा, राजस्थान बीज निगम के पूर्व निदेशक चर्मेश शर्मा, राजस्थान आदिवासी मीणा सेवा संघ के कार्यकारी अध्यक्ष हेमराज मीणा,जयप्रकाश मीणा, ब्लॉक अध्यक्ष चेतराम मीणा,एडवोकेट हरिप्रसाद कांवरिया, छोटूलाल मीणा,उमेश शर्मा, लोकेश शर्मा, एडवोकेट देवराज मीणा,धर्मेंद्र गुर्जर,भंवरलाल मीणा,परशुराम मीणा ,सीताराम मीणा, योगराज मीणा,रामराज गुर्जर,हंसराज मीणा , सौभागमल मीणा, खेसरीलाल मीणा, भेरूलाल मीणा,भगवान मीणा,रामदेव मीणा,लोकेश मीणा, युधिष्ठिर मीणा,अमित मीणा, ओमप्रकाश गोस्वामी,गाँधी दर्शन समिति के ओमप्रकाश तंबोली,समाजसेवी मोडूलाल वर्मा पन्नालाल ,महावीर मीणा, सत्यनारायण मीणा, हिमांशु ,ग्रामीण छात्र संगठन के जिलाध्यक्ष लोकेश मीणा,संजय मीणा,मंडल अध्यक्ष चंद्रप्रकाश मीणा,किशनलाल मीणा ,रामदत्त मीणा ,गीताराम मीणा,एडवोकेट अजय सिंह मीणा, उपसरपंच मदनलाल गुजर ,लेखराज मीणा आदि सम्मिलित हुये।