उप निर्वाचन के तहत शांतिपूर्ण मतदान संपन्न Peaceful polling concluded under by-election
श्योपुर.desk/ @www.rubarunews.com>>कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी शिवम वर्मा के निर्देशन में उप निर्वाचन के तहत श्योपुर जिले की 5 पंचायतो में निर्विघ्न एवं शांतिपूर्ण तरीके से मतदान की प्रक्रिया संपन्न हुई। सरपंच पद के लिए श्योपुर विकासखण्ड की सेवापुर, जैनी एवं छोटाखेडा तथा विजयपुर विकासखण्ड की गोपालपुर एवं काठोन पंचायत में 87.76 प्रतिशत मतदान हुआ। इसी प्रकार श्योपुर विकासखण्ड में 33 मतदान केन्द्रों पर 55 वार्डो के लिए पंच पद हेतु वोट डाले गये। पंच पदो के लिए 75.90 फीसदी मतदान हुआ।
श्योपुर विकासखण्ड की 03 पंचायतों में सरपंच पद के लिए एवं 33 पंचायतो के 55 वार्डो में पंच पद हेतु निर्विघ्न, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण तरीके से निर्वाचन की प्रक्रिया संपन्न हुई। मतदान के दौरान एसडीएम मनोज गढवाल एवं तहसीलदार संजय जैन द्वारा विभिन्न मतदान केन्द्रों का अवलोकन किया गया। इसी प्रकार विजयपुर विकासखण्ड की दो पंचायतो में सरपंच पद के लिए निर्विघ्न और शांतिपूर्ण तरीके से मतदान संपन्न कराया गया। मतदान प्रक्रिया के दौरान एसडीएम नीरज शर्मा एवं तहसीलदार अर्जुन सिंह भदौरिया द्वारा मतदान केन्द्रो का भ्रमण किया गया।
उप निर्वाचन के तहत शांतिपूर्ण मतदान संपन्न Peaceful polling concluded under by-election
श्योपुर विकासखण्ड की तीन पंचायतो में सरंपच पद के लिए प्रातः 07 बजे से अपरान्ह 03 बजे तक संपन्न हुई निर्वाचन की प्रक्रिया के दौरान कुल 89.20 फीसदी मतदान हुआ, जिसमें 89.91 प्रतिशत पुरूषों एवं 88.40 प्रतिशत महिलाओं द्वारा मतदान किया गया। ग्राम पंचायत जैनी में सरपंच पद के निर्वाचन हेतु बनाये गये 04 मतदान केन्द्रों पर कुल 84.76 प्रतिशत मतदान हुआ, जिसमें 85.16 प्रतिशत पुरूष एवं 84.32 प्रतिशत महिलाओं ने मतदान किया। ग्राम पंचायत सेवापुर में सरपंच पद के लिए तीन मतदान केन्द्रों पर वोटिंग की प्रक्रिया संपन्न हुई। इस दौरान कुल 95.23 फीसदी मतदान हुआ, जिसमें पुरूषो का प्रतिशत 96.10 एवं महिलाओं का प्रतिशत 92.20 रहा। छोटाखेडा पंचायत में सरपंच पद के लिए दो मतदान केन्द्रों पर 92.49 फीसदी वोट डाले गये, यहां पुरूषो का प्रतिशत 93.49 एवं महिलाओं का प्रतिशत 91.27 रहा।
इसी प्रकार श्योपुर विकासखण्ड में 33 पंचायतो में 55 वार्डो में पंच पदो के लिए निर्वाचन की प्रक्रिया संपन्न हुई। निर्वाचन हेतु बनाये गये 33 मतदान केन्द्रों पर 55 वार्डो के लिए डाले गये वोटो का कुल प्रतिशत 75.90 फीसदी रहा, जिसमें पुरूषो का प्रतिशत 77.14 एवं महिलाओं का प्रतिशत 74.49 रहा।
विजयपुर विकासखण्ड की दो पंचायतो में सरपंच पद के लिए डाले गये मतो का प्रतिशत 86.32 रहा, जिसमें 84.5 प्रतिशत पुरूष एवं 88.36 प्रतिशत महिलाओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। गोपालपुर पंचायत में सरपंच पद के लिए कुल 92.27 प्रतिशत मतदान हुआ, वही काठोन पंचायत में सरपंच पद के लिए मतदान का प्रतिशत 79.89 रहा है। जिला एवं पुलिस प्रशासन द्वारा सभी मतदान केन्द्रों पर शांतिपूर्ण निर्वाचन के लिए सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम किये गये थे।