राजस्थान

सेकंड ग्रेड परीक्षा का पेपर लीक प्रकरण परीक्षार्थियों के प्रति संवेदनहीनता को दर्शाता है- गौरव शर्मा Paper leak episode of second grade exam shows insensitivity towards examinees- Gaurav Sharma

बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com- प्रदेश की सरकार को कैसे समझाया जाए कि अब ये प्रदेश के सामान्य ज्ञान के परे की बात हो चुकी है।राजस्थान में जंगलराज कुशासन को भ्रष्टाचार से जनता की त्रस्त चुकी है। भाजपा के सदस्यता अभियान के राजस्थान प्रदेश के सहसंयोजक गौरव शर्मा ने कांग्रेस सरकार पर आरोप लगाते हुए का यह सरकार नैतिकता एवं जनता का विश्वास खो चुकी है एक और पेपर लीक, हज़ारों युवा कड़कती ठंड में सैंकड़ों किलोमीटर का सफ़र क्या सिर्फ़ ये जानने के लिए कर रहे हैं की सरकार का ज़मीर कितना जम चुका है। शिक्षा माफिया सरकार के काबीना मंत्रियों के ऑफिस से रैकेट चला रहे हैं ताबड़तोड़ जिस तरीके से पेपर लीक और है यह सरकार की संवेदनशीलता के ऊपर प्रश्न चिन्ह लगाता है। पेपर के 2 घंटे पहले पेपर लीक होना सरकार की व्यवस्था की पोल खोलता है।

सेकंड ग्रेड परीक्षा का पेपर लीक प्रकरण परीक्षार्थियों के प्रति संवेदनहीनता को दर्शाता है- गौरव शर्मा Paper leak episode of second grade exam shows insensitivity towards examinees- Gaurav Sharma

सरकार किसानों बेरोजगारों युवाओं महिलाओं और आम जन का विश्वास खो चुकी । परीक्षार्थी अपने आप को ठगा महसूस कर रहे हैं सरकार की उल्टी गिनती शुरू हो गई है।