ताजातरीनमध्य प्रदेशश्योपुर

मतदाता जागरूकता दिवस के क्रम में मानव श्रृंखला का आयोजन

श्योपुर.Desk/ @www.rubarunews.com-राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता दिवस 25 जनवरी को मनाये जाने के क्रम में शासकीय पीजी कॉलेज में कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य तथा स्वीप के सहायक नोडल डॉ ओपी शर्मा ने सभी युवाओं को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के महत्व से अवगत कराया गया तथा स्वीप गतिविधियों के तहत मानव श्रृंखला का आयोजन किया गया। इस अवसर पर डॉ विपिन बिहारी शर्मा ने वोटर लिस्ट के महत्व तथा डॉ सुभाषचंद ने वोटर कार्ड की उपयोगिता के बारे में जानकारी दी। डॉ सीमा चौकसे द्वारा महिला मतदाता जागरूकता के बारे में बताया गया। अंत में मानव श्रंखला बनाकर सभी युवाओं को मतदाता जागरूकता का संदेश दिया।
डॉ ओपी शर्मा ने बताया कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस के परिपेक्ष में 12 जनवरी को जिला स्तर की प्रतियोगिता का आयोजन पीजी कॉलेज में किया जाएगा, इसके पूर्व जिले के महाविद्यालयों में निबंध प्रतियोगिता का आयोजन 9 जनवरी को किया जाएगा, जिसका विषय वोट जैसा कुछ नहीं, वोट जरूर डालेंगे हम रहेगा।

 

Umesh Saxena

I am the chief editor of rubarunews.com