आयुष शिविर का आयोजन
श्योपुर.Desk/ @www.rubarunews.com-संचालनालय आयुष भोपाल के आदेशानुसार एवं कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल के निर्देशन में राष्ट्रीय आयुष मिशन के अंतर्गत ग्राम जाटखेड़ा में आयुष विभाग श्योपुर द्वारा आयुर्वेद स्वास्थ्य शिविर का सफल आयोजन किया गया। शिविर में कुल 317 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उपचार किया गया।
जिला आयुष अधिकारी डॉ. जीपी वर्मा ने बताया कि स्वास्थ्य शिविर में डॉ राजवर्धन रावत, डॉ ब्रजलता मांझी, डॉ. हेमचंद आर्य के नेतृत्व में रामलखन नागर, संतोष शर्मा, प्रीतम रावत, हरिभजन आदिवासी, अजय मांझी, योगेश शर्मा की टीम द्वारा स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की गई। चिकित्सकों द्वारा वात रोग, जोड़ो का दर्द, कमर दर्द, गठिया, एसिडिटी, साइटिका, पाचन संबंधी विकारों और अन्य बीमारियों का विशेष उपचार निशुल्क किया गया। इसके अतिरिक्त, बीपी, शुगर, हिमोग्लोबिन जैसी जांचें भी निशुल्क की गईं।
इसके अलावा शिविर में मोटे अनाज, पत्तेदार हरी सब्जियों और उनसे बने व्यंजनों की प्रदर्शनी लगाई गई दिनचर्या, ऋतुचार्य, आहार विहार और मोटे अनाज व हरी सब्जियों के स्वास्थ्य लाभ की विस्तृत जानकारी ग्रामीणजनों को प्रदान की गई। ग्रामीणों को औषधीय पौधे वितरित किए गए तथा ग्रामीण किसानों को आंवला आदि औषधिय खेती हेतु प्रेरित किया गया। इस अवसर पर सरपंच श्री रामअवतार मीणा उपस्थित रहें तथा शिविर आयोजन में योगदान दिया गया।
प्रकृति परीक्षण अभियान 25 दिसंबर तक चलाया जा रहा है जिसमे मरीजों एवं ग्रामीणों का प्रकृति परिक्षण का सर्टिफिकेट बनाया जा रहा है जिसमे प्रकृति के अनुसार, आहार-विहार,औषधि आदि के बारे में बताया जा रहा है।