खबरताजातरीनदतियामध्य प्रदेश

पीड़ित महिलाओं को संरक्षण देता है वन स्टॉप सेंटर

नेहरू युवा केंद्र के युवाओं द्वारा “वन स्टॉप सेंटर” भ्रमण कर जानी कार्य प्रणाली

दतिया @Rubarunews.com>>>>>>>>>>>>>>> एक्सपोजर के तहत युवाओं के दल को कपिल सैन जिला युवा अधिकारी नेहरू युवा केंद्र दतिया द्वारा क्षेत्रीय भ्रमण अंतर जिला युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम के अंतर्गत वन स्टॉप सेंटर का भ्रमण कराया गया। जिसमें उपस्थित युवाओं को वन स्टॉप सेंटर की कार्यप्रणाली को जाना व विषय विशेषज्ञों से संवाद भी किया।

युवाओं को वन स्टॉप सेंटर प्रशासक रीना गौतम द्वारा वन स्टॉप सेंटर द्वारा पीड़ित महिलाओं को प्रदत्त सेवाओ जैसे विधिक सहायता, आश्रय सहायता, परामर्श सहायता, स्वास्थ्य सुविधा, आकस्मिक सहायता, पुलिस सहायता आदि सेवाएँ व सहायता प्रदान की जाती हैं बताते हुए अन्य जानकारी प्रदान की।

रीना गौतम ने बताया कि वन स्टॉप सेंटर महिलाओं के जीवन में सखी बनकर अपनी अहम भूमिका निभा रहा है। पीड़ित महिला/बालिकाओं को परामर्श के दौरान उनके अधिकारों के बारे में जागरूक किया जाता हैं और घर में पुनः स्थापन कराने में महत्वपूर्ण सहायता प्रदान कर महिलाओं के जीवन को बेहतरी प्रदान कर रहा है। अरविन्द उपाध्याय जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास दतिया के निर्देशानुसार विभागीय योजना लाडली बहना की जानकारी दी और बताया कि इस योजना से महिलाओं को निजी कार्यशैली में मदद मिली हैं।

भ्रमण के दौरान रामजीशरण राय सदस्य, बाल कल्याण समिति द्वारा बताया कि बच्चों के सर्वोत्तमहित में किशोर न्याय अधिनियम के तहत गठित बाल कल्याण समिति अपनी कैसे भूमिका निभाता है और बच्चों के अधिकारों और उनके परिवार के बीच वैधानिक प्रक्रिया पूर्ण करते हुए अहम संबंध स्थापित कराने का महत्वपूर्ण कार्य करता है जिससे कोई भी बच्चा शिक्षा एवं संवैधानिक अधिकारों से वंचित न रहे और बाल हितैषी समाज का निर्माण हो सके।

सुश्री शाहजहां कुरैशी परामर्शदाता द्वारा उपस्थित युवाओं को घरेलू हिंसा से महिलाओं का संरक्षण अधिनियम 2005, पोक्सो एक्ट, दहेज एक्ट, भरण पोषण अधिनयम के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया।

विषय विशेषज्ञों ने उपस्थित युवाओं द्वारा प्रश्न किए गए और उनका जवाब देते हुए हर एक विषय को विस्तार पूर्वक समाधान किया एवं आपातकालीन महिला हेल्पलाइन 1090, 181, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098, पुलिस हेल्पलाइन 100, सायबर अपराध हेल्पलाइन 1930 आदि महत्वपूर्ण हेल्पलाइन नंबरों को जानकारी दी।

इस मौके पर नेहरू युवा केंद्र दतिया के वॉलेंटियर अभिषेक लिटौरिया, सुनील दाँगी, उपेंद्र यादव एवं वन स्टॉप सेंटर का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा। उक्त जानकारी रीना गौतम प्रशासक वन स्टॉप सेंटर दतिया ने दी।