गोपाष्टमी पर ब्रह्मांडेश्वर महादेव गौशाला में किया गौ पूजन
बून्दी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com-कार्तिक मास में गोपाष्टमी पर बालचंदपाड़ा स्थित ब्रह्मांडेश्वर गौशाला में राष्ट्रीय संत ज्योतिशंकर शर्मा पुराणाचार्य के सानिध्य में भारत ग्रुप की ओर से गौपूजन किया गया। कथा व्यास आचार्य ऋतुराज शर्मा ने बताया कि शुरुआत में भगवान गणेश का पूजन किया गया। इसके बाद सभी गौभक्तो ने गाय का पूजन किया। सुंदर वस्त्र आभूषणों से गाय का श्रृंगार कर भक्तों ने गौ माता की आरती की एवं गाय की परिक्रमा भी की।
इस अवसर पर संत ज्योति शंकर शर्मा पुराणाचार्य ने गौ तत्व पर प्रवचन देते हुए बताया कि प्रति पुराण के अनुसार गाय का दूध एक बार पान करने से व्यक्ति तीन दिन, गाय के दूध से बना दही खाने से दस दिन व गाय का घी खाने से एक महीने तक निरोगी रहता है। गौ पंचामृत का पान करने से कैंसर जैसे रोगों से मुक्ति पा सकता है। पुराणाचार्य ने बताया कि शास्त्रों में गाय को लक्ष्मी स्वरूप बताया गया है इसलिए जो व्यक्ति गी सेवा करता है उसने लक्ष्मी देवी प्रसन्न होती है। कथा व्यास ऋतुराज शर्मा ने बताया कि भगवान श्री कृष्ण ने भी गोचरण गोपाष्टमी के दिन ही शुरू किया था। इस दिन गोदान व गौ सेवा का महत्व अधिक है। इस इस दौरान प्रदीप कुमावत, रमेश खटाणा, कालू कटारा, गौशाला की सचिव दीपा शर्मा मौजूद रहे।