सुशासन दिवस पर विभिन्न कार्यालयों में शपथ का आयोजन
श्योपुर.Desk/ @www.rubarunews.com>>पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के द्वारा स्थापित सुशासन के उच्चतम मापदण्डों के महत्व को प्रतिपादित करते हुए सुशासन दिवस की शपथ का आयोजन विभिन्न कार्यालयों में किया गया। प्रभारी कलेक्टर अतेन्द्र सिंह गुर्जर द्वारा संयुक्त कलेक्टोरेट परिसर में अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सुशासन की शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर संजय जैन, तहसीलदार श्रीमती प्रेमलता पाल सहित कलेक्टेªट स्थित विभिन्न विभागो के अधिकारी एवं कार्यालयों के कर्मचारी उपस्थित रहें। इस अवसर पर जिले के विभिन्न विभागों के कार्यालयों में अधिकारियों, कर्मचारियों द्वारा सुशासन की शपथ ली गई।