मरीजों के बीच नर्सिंग छात्रा ने मनाया अपना जन्मदिन बूंदी। जन्मदिन पर सभी अपनी खुशियों को उत्साह के साथ मनाते है, जिसमें मित्र परिजन सभी सम्मिलित होते है और मस्ती मजाक के साथ जन्मदिन मनाते हैं। लेकिन इस मस्ती मजाक से दूर राज्यपाल पुरस्कार से सम्मानित एक नर्सिंग छात्रा चंचल सुमन ने अपना जन्मदिन सादगी से चिकित्सालय में मरीजों के साथ मनाया और उनके पीड़ित और दुखी चेहरों पर उत्साह और उमंग की मुस्कान लाने का प्रयास किया। छात्रा चंचल सुमन ने मरीजों के बीच अपना जन्मदिन मनाते हुए सभी को फल और मिठाई वितरित भी की। नर्सिंग छात्रा चंचल सुमन ने कहा कि एक गाइड के रूप में मुझे सेवा का स्वाभाविक अर्थ समझ में आया। मुझे सेवा करने से जो खुशी मिलती हे वो किसी भी काम करने में नहीं मिलती। इसलिए मैने नर्सिंग का कार्य स्वीकार किया। गौरतलब है कि छात्रा चंचल सुमन राजस्थान के पूर्व राज्यपाल कलराज मिश्र के द्वारा सम्मानित राज्यपाल पुरस्कार रेंजर हैं। इस अवसर पर हिन्दुस्तान स्काउट गाइड के ट्रेनिंग काउंसलर आतिश वर्मा, द्रक्षा कादरी, शिवराज गुजर ,अजय दाधीच सहित अन्य नर्सिंग कर्मी और छात्र छात्राएं भी मौजूद रही।
बूंदी.KrishnakantRathore/ @www.rubarunews.com-जन्मदिन पर सभी अपनी खुशियों को उत्साह के साथ मनाते है, जिसमें मित्र परिजन सभी सम्मिलित होते है और मस्ती मजाक के साथ जन्मदिन मनाते हैं। लेकिन इस मस्ती मजाक से दूर राज्यपाल पुरस्कार से सम्मानित एक नर्सिंग छात्रा चंचल सुमन ने अपना जन्मदिन सादगी से चिकित्सालय में मरीजों के साथ मनाया और उनके पीड़ित और दुखी चेहरों पर उत्साह और उमंग की मुस्कान लाने का प्रयास किया। छात्रा चंचल सुमन ने मरीजों के बीच अपना जन्मदिन मनाते हुए सभी को फल और मिठाई वितरित भी की।
नर्सिंग छात्रा चंचल सुमन ने कहा कि एक गाइड के रूप में मुझे सेवा का स्वाभाविक अर्थ समझ में आया। मुझे सेवा करने से जो खुशी मिलती हे वो किसी भी काम करने में नहीं मिलती। इसलिए मैने नर्सिंग का कार्य स्वीकार किया। गौरतलब है कि छात्रा चंचल सुमन राजस्थान के पूर्व राज्यपाल कलराज मिश्र के द्वारा सम्मानित राज्यपाल पुरस्कार रेंजर हैं। इस अवसर पर हिन्दुस्तान स्काउट गाइड के ट्रेनिंग काउंसलर आतिश वर्मा, द्रक्षा कादरी, शिवराज गुजर ,अजय दाधीच सहित अन्य नर्सिंग कर्मी और छात्र छात्राएं भी मौजूद रही।